प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूं ही बच्चों के बीच लोकप्रिय नहीं है। वह सदैव बच्चों के लिए, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कुछ न कुछ नया करते हैं। परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले पुस्तक लिखी और अब देश के 10 करोड़ विद्यार्थियों के साथ इस पर चर्चा करने की पहल की। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में बच्चों के तनाव और परेशानियों से लेकर अभिभावकों की चिंताओं पर गुरु मंत्र दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बच्चों के प्रति इतना लगाव है कि वह बच्चों से मिलने, बातचीत करने का अवसर तलाशते रहते हैं। इसके लिए वह कभी प्रोटोकॉल तोड़ते हैं तो कभी सुरक्षा घेरे को नजरअंदाज करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों के प्रति अनुराग की एक झलक –





















