Home समाचार पीएम मोदी की तरक्की के लिए मुस्लिम शख्स ने की दुआ

पीएम मोदी की तरक्की के लिए मुस्लिम शख्स ने की दुआ

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विश्व की सबसे बड़ी भागवत गीता का अनावरण के लिए दिल्ली के इस्कॉन मंदिर मेट्रो से गए। मेट्रो की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कोच में मौजूद यात्रियों से भी मिले। इस यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वयरल हो रहा है। इसमें पीएम मोदी दो मुस्लिम शख्स के साथ बैठे हैं। वे पीएम से बात कर रहे हैं। इतने में एक और महिला वहां एक शख्स के बराबर में आकर बैठ जाती है। इसके बाद वह पीएम के बराबर में बैठने की जिद करती है और एक पीएम के दाएं बैठे शख्स को उठाकर उसकी जगह पर बैठ जाती है। पीएम मोदी दोनों को हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं।

‘मालिक आपको और तरक्की दें’

इतने में ही उनके दाएं तरफ बैठा शख्स उनसे कहता है कि मालिक आपको और तरक्की दें, जी देश की सेवा करने के लिए। जवाब में पीएम मोदी कहते हैं, यहां अच्छा काम हो, देश का भला हो, गरीब का भला हो।

पीएम मोदी के प्रति जनता का प्यार
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि जनता में प्रधानमंत्री मोदी काफी लोकप्रिय है। यह वीडियो और तस्वीर पीएम मोदी के प्रति जनता के प्यार को दर्शाता है।


‘हे भारत के लाल, तूझे लाखों सलाम’
एक यूजर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि पूरी रात सर्जिकल स्ट्राइक की निगरानी, सुबह पुरस्कार, फिर राजस्थान में रैली और अब मेट्रो से इस्कॉन मंदिर में 800 किलो की भागवत गीता का अनावरण। हे भारत के लाल, तूझे लाखों सलाम।

Leave a Reply Cancel reply