प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को दक्षिण भारत के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दो बड़े राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत आंध्र प्रदेश के पुट्टापार्थी से करेंगे। सुबह लगभग 10 बजे वे भगवान श्री सत्य साईं बाबा की पवित्र महासमाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद वे 10:30 बजे साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री साईं बाबा के जीवन, शिक्षाओं और उनकी शाश्वत विरासत को समर्पित स्मारक सिक्का और डाक टिकटों का सेट जारी करेंगे। कार्यक्रम में वे वहां उपस्थित श्रद्धालुओं और नागरिकों को संबोधित भी करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंचेंगे। यहां वे दोपहर लगभग 1:30 बजे दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन (South India Natural Farming Summit) का उद्घाटन करेंगे। इसी मंच से प्रधानमंत्री देश भर के 9 करोड़ किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए पीएम-किसान योजना की 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री किसानों, प्राकृतिक खेती विशेषज्ञों और अन्य प्रतिभागियों को भी संबोधित करेंगे।

दक्षिण भारत प्राकृतिक कृषि शिखर सम्मेलन तमिलनाडु प्राकृतिक कृषि हितधारक मंच की ओर से 19 से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारत में टिकाऊ, पर्यावरण-अनुकूल, रसायन-मुक्त और जलवायु-अनुकूल कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है। सम्मेलन में जैविक इनपुट, कृषि-प्रसंस्करण, इको-फ्रेंडली पैकेजिंग और स्वदेशी कृषि तकनीकों के इनोवेशन प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा यह कार्यक्रम किसान संगठनों और ग्रामीण उद्यमियों को बाजार से जोड़ने पर भी खास जोर देगा।

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और पुडुचेरी से 50,000 से अधिक किसान, प्राकृतिक खेती व्यवसायी, वैज्ञानिक और अन्य हितधारक इस सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा पूरे देश के किसानों के लिए महत्वपूर्ण आर्थिक सहायता और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का बड़ा संदेश देगा।










