प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 4 अक्टूबर को देश के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं। वे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे के करीब 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की युवा-केंद्रित योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को नए आयाम देने वाला है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर कौशल दीक्षांत समारोह के तहत 46 ऑल इंडिया टॉपर्स को सम्मानित भी करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पीएम-सेतु (प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन-PM-SETU) योजना शुरू करेंगे। इसके तहत देश के 1,000 सरकारी आईटीआई को 60,000 करोड़ रुपये की निवेश के साथ आधुनिक तकनीक और उद्योग जुड़ी सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इस योजना में 200 हब ITIs और 800 स्पोक ITIs का एक क्लस्टर तैयार होगा, जहां उद्योग से जुड़ी प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे। योजना के पहले चरण में बिहार के पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम में खास ध्यान बिहार की उन बड़ी योजनाओं पर होगा, जो राज्य की समृद्ध विरासत और युवा को प्रतिबिंबित करेगा। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को नया स्वरूप मिलेगा। इसमें 5 लाख ग्रेजुएट युवाओं को दो साल तक हर महीने 1,000 रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। इसके साथ मुफ्त कौशल प्रशिक्षण भी उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की जा रही है। इससे छात्र बिना ब्याज के 4 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकेंगे। इस योजना से अब तक 3.92 लाख से अधिक छात्र 7,880 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन ले चुके हैं।
प्रधानमंत्री बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। इसका मकसद युवाओं को दुनियाभर के बाजार के हिसाब से तैयार करने के लिए इंडस्ट्री-फोकस्ड कोर्स और व्यावसायिक शिक्षा देना है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पटना विश्वविद्यालय, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में 4 नए अकादमिक और रिसर्च फैसिलिटी का शिलान्यास करेंगे। इससे करीब 27,000 छात्रों को फायदा मिलेगा।
इसके साथ ही एनआईटी पटना के बिहटा कैंपस का राष्ट्र को समर्पण करेंगे, जो 6,500 छात्रों की क्षमता वाला अत्याधुनिक केंद्र है। इसमें 5G उपयोग केस लैब, ISRO के साथ मिलकर स्थापित स्पेस अकादमिक सेंटर और नवाचार केंद्र शामिल हैं। नवीनतम कदम के तहत बिहार युवा आयोग का भी उद्घाटन होगा, जो 18 से 45 वर्ष के युवाओं की ऊर्जा का सही दिशा में उपयोग सुनिश्चित करेगा। प्रधानमंत्री इस अवसर पर 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी बिहार सरकार में 4,000 से ज्यादा नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9 और 10 के 25 लाख विद्यार्थियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 450 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप जारी करेंगे। इन पहलों से देश के युवाओं के लिए काफी अवसर बनेंगे। पढ़ाई, स्किलिंग, खुद का बिजनेस शुरू करने और बेहतर सुविधाओं को मिलाकर ये योजनाएं देश की तरक्की का मजबूत आधार तैयार करेंगी। खासकर बिहार पर ध्यान देने से यह राज्य कुशल युवा बल का बड़ा केंद्र बनेगा और पूरे देश की प्रगति में मदद करेगा।