Home समाचार बिहार के गया जी से प्रधानमंत्री मोदी का दो टूक संदेश- घुसपैठिए...

बिहार के गया जी से प्रधानमंत्री मोदी का दो टूक संदेश- घुसपैठिए भी जाएंगे और भ्रष्टाचारी भी नहीं बचेंगे

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 22 अगस्त को बिहार में गया जी की ऐतिहासिक और पावन धरती से एक ऐसा सख्त और साफ संदेश दिया है, जो आने वाले वक्त की दिशा तय कर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि देश में अब घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है और भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो, कानून से नहीं बचेगा।

प्रधानमंत्री के इस दो टूक संदेश ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, बल्कि आम जनता के मन में भी विश्वास जगा दिया। पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि अब कोई भी नेता चाहे प्रधानमंत्री हो, मुख्यमंत्री हो या मंत्री, अगर जेल गया, तो उसे कुर्सी छोड़नी होगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार एक ऐसा कानून ला रही है, जिसमें अगर कोई नेता जेल में है और 30 दिन में जमानत नहीं मिली, तो 31वें दिन उसे पद छोड़ना होगा।

उन्होंने सवाल किया कि “क्या कोई जेल में बैठकर सरकार चला सकता है? क्या वो फाइलों पर साइन कर सकता है?” इस सवाल पर जनता का हुंकार था—“नहीं!” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब तक देश में छोटे कर्मचारियों को जरा सी गलती पर सस्पेंड कर दिया जाता है, लेकिन बड़े नेता जेल में रहकर भी सत्ता का मजा लेते रहते हैं। यह अन्याय अब बंद होगा, और नया कानून इस असमानता को खत्म करेगा। उन्होंने सीधे कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बेल पर बाहर हैं, जो कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं, वही इस कानून का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें अपने पापों का डर है, और इसी डर से वो बौखलाए हुए हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश में तेजी से बढ़ रहे घुसपैठियों के खतरे पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक सीमित इलाके का मामला नहीं है, बल्कि ये देश की जनसंख्या, सामाजिक संतुलन और भविष्य के लिए खतरा बन चुका है। खासतौर पर बिहार के सीमावर्ती जिलों में डेमोग्राफिक बदलाव यानी आबादी का असंतुलन साफ दिखाई देने लगा है। उन्होंने साफ कहा कि देश की नागरिक सुविधाएं, नौकरियां, योजनाएं सिर्फ भारतीयों के लिए हैं, ना कि घुसपैठियों के लिए। उन्होंने चेतावनी दी कि एनडीए सरकार एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालकर ही दम लेगी, और इसके लिए उन्होंने एक “डेमोग्राफी मिशन” की भी घोषणा की, जो जल्दी ही पूरे देश में लागू किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए पूछा “क्या आपको मंजूर है कि कोई घुसपैठिया आपकी नौकरी छीन ले? क्या कोई आपकी जमीन कब्जा कर ले? आपके बच्चों का हक छीन ले?” उन्होंने कहा कि “देश अब चुप नहीं बैठेगा, और मोदी भी चुप नहीं बैठेगा!” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां वोटबैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को बचा रही हैं, तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं, और बिहार के हक को गिरवी रख रही हैं। लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि देश के भीतर बैठे घुसपैठियों के समर्थकों से भी सावधान रहना होगा।

गया जी में 12 हजार करोड़ रुपये की 200 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का तेज विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। उन्होंने गया जी जिले के डोभी में बन रहे बिहार के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया का जिक्र किया, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। बक्सर थर्मल पावर प्लांट, नवीनगर और पीरपैंती में थर्मल प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अब बिहार बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा, और उद्योगों को ताकत मिलेगी।

पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 11 सालों में देशभर में 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले हैं, जिसमें अकेले बिहार में 38 लाख मकान बने। गया जी जिले में ही 2 लाख से ज्यादा परिवारों को अपना घर मिला है। इस बार मगध क्षेत्र के 16 हजार से अधिक परिवारों को नया पक्का घर मिला है, जिससे इन घरों में दिवाली और छठ की रौनक और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि “हमने सिर्फ घर नहीं दिए, बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान भी दिया है।”

उन्होंने कहा कि गया जी स्टेशन को आधुनिक बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अब गया स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वंदे भारत, राजधानी, जनशताब्दी जैसी ट्रेनें गया को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ रही हैं। पीएम मोदी ने औंटा–सिमरिया पुल का उद्घाटन भी किया, जो उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सीधा रास्ता बनाएगा। इससे व्यापार, उद्योग और तीर्थयात्रा को जबरदस्त फायदा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी के शासन को ‘लालटेन राज’ बताते हुए कहा कि उस दौर में बिहार माओवाद और डर के साए में जीता था। लेकिन अब ‘डबल इंजन की सरकार’ ने न सिर्फ बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया है, बल्कि युवाओं को बिहार में ही रोजगार दिलाने की दिशा में काम किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के सुख-दुख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे। बिहार की जनता के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बाद भी आरजेडी के लोग गहरी नींद सो रहे थे। बिहार की एनडीए सरकार कांग्रेस, इंडी गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है।

Leave a Reply