प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 22 अगस्त को बिहार में गया जी की ऐतिहासिक और पावन धरती से एक ऐसा सख्त और साफ संदेश दिया है, जो आने वाले वक्त की दिशा तय कर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि देश में अब घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है और भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो, कानून से नहीं बचेगा।
प्रधानमंत्री के इस दो टूक संदेश ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी, बल्कि आम जनता के मन में भी विश्वास जगा दिया। पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि अब कोई भी नेता चाहे प्रधानमंत्री हो, मुख्यमंत्री हो या मंत्री, अगर जेल गया, तो उसे कुर्सी छोड़नी होगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार एक ऐसा कानून ला रही है, जिसमें अगर कोई नेता जेल में है और 30 दिन में जमानत नहीं मिली, तो 31वें दिन उसे पद छोड़ना होगा।
VIDEO | Gaya Ji: On bills for removal of PMs, CMs, ministers, PM Modi (@narendramodi) says, “Those who are out on bail and busy making rounds of courts are opposing this law (on removal of PMs, CMs, ministers). They fear that if they go to jail, all their dreams will be… pic.twitter.com/174UIrAv7d
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
उन्होंने सवाल किया कि “क्या कोई जेल में बैठकर सरकार चला सकता है? क्या वो फाइलों पर साइन कर सकता है?” इस सवाल पर जनता का हुंकार था—“नहीं!” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब तक देश में छोटे कर्मचारियों को जरा सी गलती पर सस्पेंड कर दिया जाता है, लेकिन बड़े नेता जेल में रहकर भी सत्ता का मजा लेते रहते हैं। यह अन्याय अब बंद होगा, और नया कानून इस असमानता को खत्म करेगा। उन्होंने सीधे कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बेल पर बाहर हैं, जो कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं, वही इस कानून का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें अपने पापों का डर है, और इसी डर से वो बौखलाए हुए हैं।
भ्रष्टाचार पर आदरणीय PM मोदी जी का ऐतिहासिक प्रहार! 🚨
अब कोई CM या मंत्री जेल से सरकार नहीं चला सकेगा।
30 दिन में जमानत नहीं, तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी होगी! 💪
नए भारत की गारंटी: कानून सबके लिए बराबर! pic.twitter.com/H2VQjPrVz7
— Arun Yadav (@BeingArun28) August 22, 2025
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश में तेजी से बढ़ रहे घुसपैठियों के खतरे पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक सीमित इलाके का मामला नहीं है, बल्कि ये देश की जनसंख्या, सामाजिक संतुलन और भविष्य के लिए खतरा बन चुका है। खासतौर पर बिहार के सीमावर्ती जिलों में डेमोग्राफिक बदलाव यानी आबादी का असंतुलन साफ दिखाई देने लगा है। उन्होंने साफ कहा कि देश की नागरिक सुविधाएं, नौकरियां, योजनाएं सिर्फ भारतीयों के लिए हैं, ना कि घुसपैठियों के लिए। उन्होंने चेतावनी दी कि एनडीए सरकार एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर निकालकर ही दम लेगी, और इसके लिए उन्होंने एक “डेमोग्राफी मिशन” की भी घोषणा की, जो जल्दी ही पूरे देश में लागू किया जाएगा।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) at Gayaji rally: “During my Independence Day speech from Red Fort, I had alerted people about a danger… Bihar is also facing this danger. The rising number of intruders is a matter of concern. The demography in changing in the border areas of… pic.twitter.com/4t4J3ueCck
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए पूछा “क्या आपको मंजूर है कि कोई घुसपैठिया आपकी नौकरी छीन ले? क्या कोई आपकी जमीन कब्जा कर ले? आपके बच्चों का हक छीन ले?” उन्होंने कहा कि “देश अब चुप नहीं बैठेगा, और मोदी भी चुप नहीं बैठेगा!” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां वोटबैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों को बचा रही हैं, तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं, और बिहार के हक को गिरवी रख रही हैं। लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि देश के भीतर बैठे घुसपैठियों के समर्थकों से भी सावधान रहना होगा।
गया जी, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आप बताएं कि इन घुसपैठियों को बाहर निकालना चाहिए या नहीं? क्या यह घुसपैठिए आपका रोज़गार छीन लें,ज़मीन पर कब्ज़ा कर लें, आपका हक छीन लें तो क्या यह आपको मंज़ूर है? बिहार के सभी लोग देश के भीतर बैठे घुसपैठियों के समर्थकों से भी… pic.twitter.com/MrmtWzZJqS
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 22, 2025
गया जी में 12 हजार करोड़ रुपये की 200 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का तेज विकास केंद्र सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। उन्होंने गया जी जिले के डोभी में बन रहे बिहार के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया का जिक्र किया, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। बक्सर थर्मल पावर प्लांट, नवीनगर और पीरपैंती में थर्मल प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अब बिहार बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा, और उद्योगों को ताकत मिलेगी।
पीएम मोदी ने बताया कि पिछले 11 सालों में देशभर में 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर मिले हैं, जिसमें अकेले बिहार में 38 लाख मकान बने। गया जी जिले में ही 2 लाख से ज्यादा परिवारों को अपना घर मिला है। इस बार मगध क्षेत्र के 16 हजार से अधिक परिवारों को नया पक्का घर मिला है, जिससे इन घरों में दिवाली और छठ की रौनक और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि “हमने सिर्फ घर नहीं दिए, बल्कि गरीब को उसका स्वाभिमान भी दिया है।”
#WATCH | गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मेरा संकल्प है कि जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। इसी सोच के साथ, पिछले 11 सालों में 4 करोड़ से ज़्यादा गरीबों को पक्का घर दिया गया है। अकेले बिहार में 38 लाख से ज़्यादा घर बनाए गए हैं…”… pic.twitter.com/vMLZApDNmE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
उन्होंने कहा कि गया जी स्टेशन को आधुनिक बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अब गया स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वंदे भारत, राजधानी, जनशताब्दी जैसी ट्रेनें गया को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ रही हैं। पीएम मोदी ने औंटा–सिमरिया पुल का उद्घाटन भी किया, जो उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सीधा रास्ता बनाएगा। इससे व्यापार, उद्योग और तीर्थयात्रा को जबरदस्त फायदा होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी के शासन को ‘लालटेन राज’ बताते हुए कहा कि उस दौर में बिहार माओवाद और डर के साए में जीता था। लेकिन अब ‘डबल इंजन की सरकार’ ने न सिर्फ बिजली, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया है, बल्कि युवाओं को बिहार में ही रोजगार दिलाने की दिशा में काम किया है।
#WATCH | गयाजी, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लालटेन राज में यहां कैसी दुर्दशा थी। लालटेन राज में ये इलाका लाल आतंक से जकड़ा था। माओवादियों के कारण शाम के बाद कहीं आना-जाना मुश्किल था। लालटेन राज में गयाजी जैसे शहर अंधेरे में डूबे रहते थे। हजारों गांवों तक बिजली के खंभे नहीं… pic.twitter.com/zc2vxAXeX3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी और उसके सहयोगी दल बिहार की जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं। उन्हें गरीबों के सुख-दुख, मान-सम्मान की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस के एक मुख्यमंत्री ने मंच से कहा था कि वे बिहार के लोगों को अपने राज्य में घुसने नहीं देंगे। बिहार की जनता के साथ कांग्रेस के दुर्व्यवहार को देखने के बाद भी आरजेडी के लोग गहरी नींद सो रहे थे। बिहार की एनडीए सरकार कांग्रेस, इंडी गठबंधन के इस नफरती अभियान का जवाब दे रही है।