Home समाचार आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध भारत...

आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध भारत और दक्षिण कोरिया

SHARE

भारत और दक्षिण कोरिया ने आतंकवाद के खिलाफ अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है। दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून जे इन के साथ शिष्‍टमंडल स्‍तर की बातचीत के बाद संयुक्‍त संवाददाता सम्‍मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय बयानों से आगे बढ़कर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट कार्रवाई करे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के गृह मंत्रालय और कोरिया की राष्‍ट्रीय पुलिस एजेंसी के बीच संपन्‍न हुआ एमओयू हमारे काउंटर टेरेरिज्‍म सहयोग को और आगे बढ़ाएगा और अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय भी बातों से आगे बढ़कर इस समस्‍या के विरोध में एकजुट होकर कार्रवाई करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत औरदक्षिण कोरिया द्विपक्षीय व्‍यापार बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्‍ट्रपति मून और मैंने 2030 तक हमारे द्विपक्षीय व्‍यापार को बढ़ाकर 50 बिलियन डॉलर्स तक ले जाने के लक्ष्‍य के प्रति अपना कमिटमेंट दोहराया है। इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, पोर्ट लैंड डेवलेपमेंट, मरीन और फूड प्रोसेसिंग, स्‍टार्टअप्‍सऔर स्‍मॉल एंड मीडियम इन्‍टरप्राइजेज जैसे सेक्‍टर्स में हम अपना सहयोग बढ़ाने पर सहमत हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए।

Leave a Reply Cancel reply