Home समाचार पुलिस स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने की पुलिसकर्मियों के शौर्य की...

पुलिस स्मृति दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने की पुलिसकर्मियों के शौर्य की सराहना

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलिस स्मृति दिवस पर देशभर के पुलिसकर्मियों के शौर्य की सराहना की है। सोमवार, 21 अक्तूबर को देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि आज पुलिस स्मृति दिवस पर हम अपने पुलिस बलों के जवानों और उनके परिजनों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। हमारे पुलिसकर्मी पूरी लगन के साथ अपना कर्तव्य निभाते हैं। उनका शौर्य हमें हमेशा प्रेरणा देता है।

एक अन्य ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि पिछले साल, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक राष्ट्र को समर्पित किया गया था। यह स्मारक प्रेरणा और कृतज्ञता का स्थान है। यह हमें हमारे पुलिस बलों की वीरता की याद दिलाता है। जब भी संभव हो राष्ट्रीय पुलिस स्मारक जरूर जाएं।

लद्दाख सीमा पर 21 अक्टूबर 1959 को चीनी हमले में दस भारतीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। उन्हीं की याद में हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave a Reply Cancel reply