Home समाचार हर एक वोट से हमारा लोकतांत्रिक ताना-बाना मजबूत होता है- प्रधानमंत्री मोदी

हर एक वोट से हमारा लोकतांत्रिक ताना-बाना मजबूत होता है- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं दी और कहा कि हर एक वोट लोकतंत्र के ताने-बाने को मजबूत बनाता है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं। यह स्थानीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेकर लोकतंत्र को और मजबूत करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है। आपके इस ठोस कदम से नए भारत के निर्माण में काफी मदद मिलेगी।’

प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं सभी क्षेत्रों के लोगों से मतदाता पंजीकरण के बारे में व्‍यापक जागरूकता पैदा करने का अनुरोध करता हूं। मैं विशेषकर अपने उन युवा मित्रों से खुद को मतदाताओं के रूप में अपना पंजीकरण कराने का अनुरोध करता हूं जिन्होंने ऐसा पहले नहीं किया है। डाले गए प्रत्‍येक वोट से हमारा लोकतांत्रिक ताना-बाना मजबूत होता है।’

राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में वर्ष 2011 से 25 जनवरी को मनाया जाता रहा है। इसी दिन 1950 में भारत निर्वाचन आयोग की स्‍थापना हुई थी। यह आयोग का स्‍थापना दिवस है। राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्‍य उद्देश्‍य मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को प्रोत्‍साहित करना है और सूची को सटीक बनाना है। इस दौरान नये मतदाताओं को प्रोत्‍साहित भी किया जाता है। यह दिवस देश के मतदाताओं को समर्पित है और इस दिन निर्वाचन प्रक्रिया में हिस्‍सेदारी करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जाता है।

Leave a Reply Cancel reply