Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में महागठबंधन को बताया महामिलावट, कहा-जनता इससे दूर...

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में महागठबंधन को बताया महामिलावट, कहा-जनता इससे दूर रहेगी

SHARE

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महागठबंधन को महामिलावट बताते हुए कहा कि केरल से लेकर बंगाल तक महामिलावट चल रही है। इससे जनता दूर रहेगी। कोलकाता में एक मंच पर रहने वाले केरल में आंख नहीं मिलाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को मालूम है कि मिलावट वाली सरकार क्या होती है और अब तो महा-मिलावट आने वाली है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए लोग महामिलावट से दूर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कहा कि कांग्रेस के अधूरे कार्य मेरी सरकार को पूरे करने पड़े हैं। कांग्रेस के 55 साल सत्ता भोग के साल रहे हैं और हमारी सरकार के 55 महीने सेवा भाव के साल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 55 वर्षों में देश में स्वच्छता कवरेज केवल 38% था, हमारे 55 महीनों में बढ़कर 98% हो गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साढ़े चाल साल में भारत दुनिया की 10वीं से छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई। हमने बैंक खाते भी खुलवाए। अगर सचमुच में जिस गति से 55 महीने में सरकार चली है। देश की आजादी के बाद अगर आप चाहते तो 20 साल में पूरा कर सकते थे। आपका 2004 का मेनिफेस्टो देख लीजिए, 2009 का मेनिफेस्टो देख लीजिए, 2014 का मेनिफेस्टो देख लीजिए। आपने हर बार तीन साल के भीतर बिजली पहुंचाने के लिए कहा था।

देखिए वीडियो-

Leave a Reply Cancel reply