Home समाचार ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव, प्रधानमंत्री मोदी ने की...

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव, प्रधानमंत्री मोदी ने की बेहतर स्वास्थ्य की कामना

SHARE

प्रिंस ऑफ वेल्स चार्ल्स के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि आप फाइटर हैं और आप इस चुनौती से जरूर बाहर आएंगे। आपके बेहतर स्वास्थ्य और स्वस्थ ब्रिटेन के लिए शुभकामनाएं।

बोरिस जॉनसन में कोरोना इन्फेक्शन के लक्षण देखे गए और वह इस वक्त डाउनिंग स्ट्रीट में सेल्फ-आइसोलेशन में हैं। इसकी पुष्टि उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। बोरिस जॉनसन ने ट्वीट किया कि पिछले 24 घंटों में मुझे हल्के लक्षण दिखे और कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैंने अब खुद को सेल्फ आइसोलेन कर लिया है लेकिन मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए सरकार का नेतृत्व जारी रखूंगा। जैसा कि हम इस वायरस से लड़ रहे हैं, हम इसे मिलकर हराएंगे।

Leave a Reply Cancel reply