Home समाचार भाजपा स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने की अपील- एकजुट होकर भारत...

भाजपा स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने की अपील- एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें

SHARE

भारतीय जनता पार्टी का आज 40वां स्थापना दिवस है। 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यकर्ताओं को शुभकामना संदेश देते हुए कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर उन सबको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने अपने खून-पसीने से पार्टी को सींचा। उनकी वजह से ही भाजपा को आज देशभर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है।’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘जब भी पार्टी को सेवा करने का मौका मिला, पार्टी ने सुशासन और गरीबों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप हमारे कार्यकर्ताओं ने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए परिश्रम की पराकाष्ठा की और समाज सेवा की नई मिसाल भी कायम की।’

कोरोना वायरस संकट के बीच में आए स्थापना दिवस पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से खास अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें।’

Leave a Reply Cancel reply