Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की कई मुद्दों पर बात,...

प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की कई मुद्दों पर बात, देखिए तस्वीरें

SHARE
फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन से अगल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से आपसी मुद्दों पर बातचीत की। बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच आपसी हित के मुद्दों विशेष रूप से व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और पर्यटन के मुद्दे पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच दोस्ती बहुत गहरी है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा , ”राष्ट्रपति पुतिन के साथ विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत और रचनात्मक चर्चा हुई। रूस के साथ भारत की दोस्ती बहुत गहरी है और हमारे देश विभिन्न क्षेत्रों में साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले महीने जून में चीन के किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के दौरान भी अलग से मुलाकात की थी। इसके पहले दोनों नेता मई में रूस के सोची में मिले थे।

देखिए तस्वीरें-

 

Leave a Reply Cancel reply