Home समाचार पीएम मोदी छात्रों से करेंगे मन की बात, आप भी शेयर करें...

पीएम मोदी छात्रों से करेंगे मन की बात, आप भी शेयर करें परीक्षा से जुड़े अनुभव

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 29 जनवरी को अपने खास रेडियो कार्यक्रम मन की बात में छात्रों को संबोधित करेंगे। नए साल में प्रधानमंत्री का यह पहला रेडियो संबोधन होगा। प्रधानमंत्री इस बार उन छात्रों को संबोधित करेंगे जो बोर्ड या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि इस बार मन की बात मुख्य रूप से बोर्ड की परीक्षा पर आधारित होगा। यह कार्यक्रम मेरे युवा दोस्तों के लिए होगा।

पीएम मोदी ने छात्रों, उनके माता-पिता और शिक्षकों से अपील की है कि वह परीक्षा से जुड़े अपने अनुभव साझा करें। जो बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा है कि आप नमो ऐप पर सुझाव और अनुभव शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप अपना अनुभव या सुझाव मायगॉव डॉट इन वेबसाइट पर भी दे सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल कर अपना मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं। ये मैसेज आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप 1922 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं जिसके बाद आपके फोन पर एक एसएमएस आएगा। जिसे क्लिक कर आप अपना मैसेज भेज सकते हैं।

मन की बात का प्रसारण 29 जनवरी 2017 को सुबह 11 बजे होगा।

Leave a Reply Cancel reply