Home नरेंद्र मोदी विशेष ग्लोबल लीडर बनने की राह पर पीएम मोदी- बान की-मून

ग्लोबल लीडर बनने की राह पर पीएम मोदी- बान की-मून

SHARE

संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री मोदी के काम और नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह ग्लोबल लीडर बनने की राह पर अग्रसर हैं। पूर्व महासचिव ने कहा कि श्री मोदी सिर्फ भारत में ही लोकप्रिय नहीं हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी दमदार मौजूदगी दिखाई देती है। वियोन टीवी के साथ इंटरव्यू में मून ने कहा कि, ‘मैं श्री मोदी से कई बार मिला हूं। मैं उनके गृहराज्य गुजरात भी गया हूं। मुझे लगता है कि पीएम मोदी पेरिस जलवायु समझौते को लागू कराने में दुनिया की मुहिम का नेतृत्व कर सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि, ‘मोदी इस पृथ्वी और मानवता को बचाने के लिए अभियान की अगुवाई भी करते रहे हैं। ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ जिसमें यूरोपीय यूनियन खासकर अमेरिका और फ्रांस के सहयोग से 122 देश हिस्सा ले रहे हैं। यह अत्यंत ही महत्वाकांक्षी अभियान है। इस अभियान से जुड़े देश ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में एक तय कटौती सुनिश्चित करना चाहते हैं। इन देशों ने साल 2005 की तुलना में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कम से कम 33-35% की कटौती का लक्ष्य रखा है।’

पूर्व महासचिव ने कहा कि उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पेरिस जलवायु समझौते से बाहर होने के फैसले से निराशा हुई है। डेढ़ साल पहले ही पूरा अंतरराष्ट्रीय समुदाय मानवता को बचाने के लिए एकजुट हुआ था। उन्होंने कहा कि, ‘हम एक छोटी दुनिया में रहते हैं जहां हम सभी एक छोटे वैश्विक परिवार के सदस्य हैं। मैं इस प्रकार के संकीर्ण राष्ट्रीय नजरिए के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हूं। लोगों को जोड़ने की जगह दीवार खड़ा करना गलत है।’

देखिए वीडियो-

Leave a Reply Cancel reply