Home समाचार सबका प्रयास ही, विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेगा- राष्ट्र प्रेरणा...

सबका प्रयास ही, विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेगा- राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ से प्रधानमंत्री का बड़ा संदेश

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को लखनऊ की धरती से देश को एक नया मंत्र दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने का सपना केवल सरकार के भरोसे पूरा नहीं होगा, इसके लिए देश के 140 करोड़ नागरिकों की सामूहिक भागीदारी और ‘सबका प्रयास’ अनिवार्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकास, सुशासन, सामाजिक न्याय और भारत की विरासत को जोड़ते हुए देश को एक साफ संदेश दिया—सबका प्रयास ही विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन दो महान राष्ट्रपुरुषों की जयंती लेकर आता है भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय। उन्होंने कहा कि इन दोनों विभूतियों ने भारत की पहचान, एकता और गौरव की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया और राष्ट्र निर्माण में अमिट योगदान दिया। उन्होंने महाराजा बिजली पासी को भी याद किया, जिनकी जयंती भी 25 दिसंबर को ही है। पीएम मोदी ने कहा कि यह भी एक संयोग है कि वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने ही महाराजा बिजली पासी के सम्मान में डाक टिकट जारी किया था।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि यह स्थल आत्मसम्मान, एकता और सेवा की भावना का प्रतीक है। यहां स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए त्याग और समर्पण जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह प्रेरणा स्थल हमें याद दिलाता है कि हमारा हर कदम, हर प्रयास देश के लिए होना चाहिए और सबका प्रयास ही विकसित भारत के सपने को पूरा करेगा।

पीएम मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण को ‘सबका प्रयास’ का सबसे सटीक उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि जिस 30 एकड़ जमीन पर दशकों से कूड़े का अंबार लगा था, उसे तीन साल की कड़ी मेहनत से एक पवित्र और प्रेरक स्थल में बदल दिया गया। यह बदलाव योगी सरकार, इंजीनियरों और श्रमजीवियों के साझा प्रयासों का परिणाम है, जो यह साबित करता है कि संकल्प हो तो बड़ी से बड़ी बाधा भी दूर की जा सकती है।

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश की एकता के लिए ऐतिहासिक संघर्ष किया। ‘एक देश, एक विधान, एक निशान’ की सोच का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाकर भाजपा सरकार ने भारत की अखंडता को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारत की पहली औद्योगिक नीति बनाकर आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी थी। आज उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए देश में ‘मेड इन इंडिया’ को नई पहचान मिल रही है।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। सैचुरेशन मॉडल के जरिए बिना भेदभाव हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज करोड़ों लोगों को पक्का घर, शौचालय, नल से जल, बिजली, गैस, मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज मिल रहा है। यही सच्चा सामाजिक न्याय और सुशासन है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में चल रही ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना और डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल अब लखनऊ में बन रही है और आने वाले समय में यूपी का डिफेंस कॉरिडोर दुनिया में पहचान बनाएगा। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि आज करीब 95 करोड़ लोग सरकारी सुरक्षा योजनाओं के दायरे में हैं। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा योजनाओं से करोड़ों गरीब परिवार जुड़े हैं और अब तक करीब 25 हजार करोड़ रुपये का क्लेम दिया जा चुका है।

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन के उत्सव के रूप में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल पहचान, टेलिकॉम क्रांति और सड़क कनेक्टिविटी की नींव अटल जी ने रखी थी। आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता है और यूपी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में नंबर वन राज्य बन चुका है। परिवारवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने हर महापुरुष को सम्मान देने की परंपरा शुरू की है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस, बाबा साहेब आंबेडकर, सरदार पटेल और बिरसा मुंडा जैसे महान नेताओं को उनका सही स्थान मिला है।

अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार से राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। अयोध्या, काशी और राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसे प्रोजेक्ट यूपी की नई पहचान बन रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकसित भारत के संकल्प में बड़ी भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply