प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 21 नवंबर की सुबह दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो गए हैं। वे वहां 21 से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाले 20वें G20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन बेहद खास है, क्योंकि इतिहास में पहली बार जी-20 शिखर सम्मेलन अफ्रीका की धरती पर आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को यह निमंत्रण दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने दिया है।

दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी की यह चौथी आधिकारिक यात्रा है। इससे पहले वे 2016 में द्विपक्षीय यात्रा पर गए थे, और 2018 व 2023 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलनों में शामिल होने दक्षिण अफ्रीका जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी का इस बार का दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि भारत की 2023 की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकन यूनियन को जी-20 की सदस्यता मिली थी, और अब पहली बार समिट अफ्रीकी महाद्वीप पर आयोजित हो रहा है।
रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा। यह शिखर सम्मेलन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका आयोजन अफ्रीका में किया जा रहा है। वहां विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। शिखर सम्मेलन के दौरान मैं कई विश्व नेताओं से मुलाकात भी करूंगा।’
Will be attending the G20 Summit in Johannesburg, South Africa. This is a particularly special Summit as it is being held in Africa. Various global issues will be discussed there. Will be meeting various world leaders during the Summit. https://t.co/Sn4NFUOzXB
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने इस वर्ष जी-20 की थीम ‘Solidarity, Equality and Sustainability’ तय की है, जो भारत 2023 और ब्राजील 2024 की अध्यक्षताओं की उपलब्धियों को आगे बढ़ाती है। प्रधानमंत्री मोदी शिखर सम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम, One Earth, One Family, One Future जैसे भारत के विजन को दुनिया के सामने रखेंगे।
G20 के इतर प्रधानमंत्री मोदी 6th IBSA Summit में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों से द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। ये मुलाकातें वैश्विक अर्थव्यवस्था, सतत विकास, दक्षिण-दक्षिण सहयोग और भू-राजनीतिक चुनौतियों पर केंद्रित रहने की उम्मीद है।

पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में बसे भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय प्रवासी दुनिया में भारत के बाहर सबसे बड़े भारतीय समुदायों में से एक है, और उनकी इस मुलाकात को लेकर उत्सुकता साफ देखी जा रही है।
🎥 As PM @narendramodi is enroute to Johannesburg, watch highlights of PM’s previous engagements at the G20 Summit. pic.twitter.com/hMK0TTRfL1
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) November 21, 2025
अफ्रीका में आयोजित हो रहा यह पहला G20 शिखर सम्मेलन भारत, अफ्रीका और विश्व राजनीति तीनों के लिए महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत की वैश्विक भूमिका और मजबूत होने की उम्मीद है।









