Home समाचार सबसे कम उम्र में महापरीक्षा पास करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी...

सबसे कम उम्र में महापरीक्षा पास करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी प्रियव्रत को बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबसे कम उम्र में महापरीक्षा पास कर इतिहास रचने वाले 16 साल के प्रियव्रत को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई संदेश में कहा कि शानदार, प्रियव्रत को इस उपलब्धि के लिए बधाई। आपकी उपलब्धि कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने चामू कृष्ण शास्त्री के ट्वीट को रीट्वीट कर बधाई दी। चामू कृष्ण शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘कल श्रीमती अपर्णा और श्री देवदत्ता पाटिल के पुत्र 16 साल के प्रियव्रता ने इतिहास रच दिया। अपने पिता से वेद और नयन पढ़ने के बाद उसने सभी व्याकरण महाग्रंथ श्री मोहन शर्मा से पढ़े और तेनाली परीक्षा के 14 लेवल पास किए। उसने सबसे कम उम्र में महापरीक्षा पास की है।’

इस महापरीक्षा को तेनाली परीक्षा भी कहते हैं। इसमें वेद और शास्त्रों काअध्ययन किया जाता है। इस परीक्षा के 14 स्तर होते हैं।

Leave a Reply Cancel reply