Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने दी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयत्र पर वैज्ञानिकों को बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने दी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयत्र पर वैज्ञानिकों को बधाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में आने के लिए परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा कि काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के सामान्य परिचालन स्थिति में आने के लिए हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई! स्वदेश में ही डिजाइन किया गया 700 एमडब्‍ल्‍यूई का केएपीपी-3 रिएक्टर ‘मेक इन इंडिया’ का एक गौरवपूर्ण उदाहरण है और इसके साथ ही यह इस तरह की अनगिनत भावी उपलब्धियों में निश्चित तौर पर अग्रणी है।

काकरापार एटोमिक पावर स्टेशन (KAPS) गुजरात के सूरत से 80 किलोमीटर दूर ताप्ती नदी के किनारे स्थित है। केएपीएस की तीसरी इकाई 700 मेगावाट क्षमता वाली है। पूरी तरह से भारत में निर्मित इस प्लांट का विकास और ऑपरेशन न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने किया है।

Leave a Reply Cancel reply