Home समाचार पीएम मोदी ने की 100 लाख करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना...

पीएम मोदी ने की 100 लाख करोड़ रुपये की गति शक्ति योजना की घोषणा, औद्योगिक विकास के साथ यातायात की व्यवस्था होगी दुरूस्त, रोजगार के अवसर होंगे सृजित

SHARE

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री की ओर से दिया जाने वाला संबोधन सारे देश का ध्यान आकर्षित करता है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस भाषण को सरकार और जनता से जोड़ने का माध्यम बना कर इसे और आकर्षक बना दिया है। पिछले सात बार की तरह इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें सौ लाख करोड़ रुपये वाली प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना सबसे उल्लेखनीय है। यह योजना औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ देश में आधुनिक बुनियादी ढांचे जैसे- एयरपोर्ट, नई सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगी। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करेगी। अभी देश में परिवहन के अलग-अलग साधनों में कोई तालमेल नहीं है, यह योजना इस गतिरोध को तोड़ने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में हॉलिस्टिक अप्रोच अपनाने की जरूरत है। इससे इंफ्रास्ट्रक्चर का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण योजना, हर घर को नल से जल पहुंचाने की योजना, हर गांव को बिजली पहुंचाने वाली योजना की घोषणा की थी। इन योजनाओं की सफलता ने देश की जनता को भरोसा दिलाया है कि मोदी सरकार जो कुछ कहती है उसे जमीन पर उतारने में भी सक्षम साबित होती है। इन्हीं सफल योजनाओं की तर्ज पर प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना भी सफलता से अमल में लाई जाएगी और इससे देश का कायाकल्प होना तय है।

गति शक्ति योजना से समग्र विकास में आएगी तेजी

  • मेड इन इंडिया उत्पादों को विशेष रूप से बढ़ावा दिया जाएगा।
  • छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा।
  • औद्योगिक विकास के लिए नए इकोनॉमिक जोन विकसित किए जाएंगे।
  • लोकल मैन्युफैक्चरर्स को वर्ल्ड लेवल पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकेगा।
  • यातायात के साधन को सुलभ बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा।
  • इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में हॉलिस्टिक अप्रोच अपनाने पर जोर दिया जाएगा।
  • 75 हफ्तों में 75 वंदे भारत ट्रेन देश के हर कोने को आपस में जोड़ेगी।

गति शक्ति योजना से मिलेगा रोजगार

  • लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
  • नए अवसर के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • लोगों के सामर्थ्य का सही और पूरा इस्तेमाल किया जाएगा।
  • पिछड़े वर्ग और क्षेत्रों पर फोकस कर उन्हें आगे लाया जाएगा।

Leave a Reply Cancel reply