Home समाचार पीएम मोदी दुनिया के 10 ताकतवर लोगों में शुमार

पीएम मोदी दुनिया के 10 ताकतवर लोगों में शुमार

SHARE

विश्व की प्रतिष्ठित मैगजीन ‘फोर्ब्‍स’ ने ‘वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल पीपल’ नाम से एक सूची जारी की है। इसमें दुनिया के 74 ताकतवर लोगों की सूची जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौवां स्थान मिला है। वह दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शामिल हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में फोर्ब्‍स मैगजीन ने लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री करीब सवा अरब की आबादी वाले देश में काफी लोकप्रिय हैं। बराक ओबामा और शी जिनपिंग के साथ आधिकारिक मुलाकात में उन्होंने अपनी पहचान एक ग्लोबल लीडर के रूप में बनाई है। वह जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए चल रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों में भी अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे साल भी टाइम पर्सन ऑफ द ईयर के रीडर्स पोल में टॉप पर रहे।

फोर्ब्स की सूची में ये हैं दस ताकतवर लोग
1. व्लादिमीर पुतिन (रूस के राष्ट्रपति)
2. डोनाल्ड ट्रंप (अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति)
3. एंगेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर)
4. शी जिनपिंग (चीन के राष्ट्रपति)
5. पोप फ्रांसिस (वे‍टिकन के पोप)
6. जेनेट येलन (यूएस फेड की प्रमुख)
7. बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक)
8. लैरी पेज (गूगल के सह-संस्थापक)
9. नरेंद्र मोदी (भारत के पीएम)
10. मार्क जकरबर्ग (फेसबुक के सीईओ)

Leave a Reply Cancel reply