Home समाचार मोदी सरकार हर गांव में खोलेगी डिजिटल स्कूल, नहीं होगी टीचर की...

मोदी सरकार हर गांव में खोलेगी डिजिटल स्कूल, नहीं होगी टीचर की जरूरत, बच्चों के स्कूल ड्रॉप में आएगी कमी

SHARE

कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया मिशन को काफी बढ़ावा मिला है। इसके तहत एक के बाद एक नये आयाम जुड़ते जा रहे हैं। डिजिटल इंडिया की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई काफी आसान हो गई है। शिक्षक और छात्र दोनों को सुविधानुसार पढ़ाने और पढ़ने का अवसर मिल रहा है। सभी आवश्यक सामग्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रदान की जा रही है। ताकि छात्र आसानी से अपने घर पर आराम से पढ़ सकें। इससे प्रेरित होकर मोदी सरकार अब डिजिटल स्कूल का कॉन्सेप्ट लेकर आ रही है। इसके तहत देश के हर गांव में डिजिटल स्कूल खोला जाएगा।

दरअसल मोदी सरकार देशभर में डिजिटल स्कूल खोलने की दिशा में काम कर रही है जहां इनोवेटिक तरीके से बच्चों को लर्निंग की सुविधा मिलेगी। डिजिटल स्कूल में बच्चे बिना टीचर के पढ़ाई कर पाएंगे। सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश त्यागी ने बताया कि भारत सरकार की कोशिश है कि हर गांव में डिजिटल स्कूल खोले जाएं, जहां स्कूल विदआउट टीचर होंगे। इन स्कूलों को सीएससी (CSC) यानि कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से खोला जाएगा। 

डिजिटल स्कूल में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ऑग्मेंटेड रियलिटी की मदद से ई-लर्निंग कोर्स तैयार किए जाएंगे, जहां डिजिटल डिवाइस कनेक्टिविटी से बच्चे ऑनलाइन सवाल पूछे सकेंगे, जिनका बच्चों को रियल-टाइम जवाब मिलेगा। ई-लर्निंग कोर्स में बच्चे अगर L फॉर लॉयन बोलेंगे, तो स्क्रीन पर शेर आ जाएगा। इसी तरह एप्पल बोलने पर सामने सेब आ जाएगा। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

डॉ. दिनेश त्यागी ने बताया कि पहला डिजिटल स्कूल हरिद्वार में खोला जा सकता है। 5G की लॉन्चिंग के बाद डिजिटल स्कूल खोलने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगी। टेक स्टार्टअप SugarBox सरकार की डिजिटल स्कूल खोलने में मदद कर सकता है। त्यागी ने बताया कि कुछ बच्चे इंट्रोवर्ट होते हैं, साथ ही कुछ टीचर के डर की वजह से सवाल नहीं पूछते हैं, ऐसे बच्चों के लिए डिजिटल स्कूल काफी मददगार साबित हो सकते हैं। 

गौरतलब है कि SugarBox ग्रामीण इलाकों में मुफ्त इंटरनेट कनेक्टिविटी ऑफर कर रहा है, जिससे बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले इलाकों में ई-लर्निंग की सुविधा मिलेगी, जो प्रधानमंत्री मोदी की डिजिटल इंडिया की राह में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही बच्चों के स्कूल ड्रॉप होने की संख्या में कमी आएगी। सीएससी ने ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल रूप से जोड़ने और डिजिटल स्कूल को बढ़ावा देने के लिए Sugar Box Network के साथ समझौता किया है।

Leave a Reply Cancel reply