Home नरेंद्र मोदी विशेष युवाओं के सबसे बड़े living role model और Political icon हैं प्रधानमंत्री...

युवाओं के सबसे बड़े living role model और Political icon हैं प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

तथाकथित उदारवादियों और मीडिया के एक खास सेक्शन द्वारा प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के विरुद्ध लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाने के लिए कई साजिशें भी रची जा रही हैं। लेकिन देश का अधिकांश युवा आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में ही देश का भविष्य देखता है। उन्हें अपना रोल मॉडल मानने के साथ पॉलिटिकल आइकॉन भी मानता है। यह बात हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा कराए गए यूर्थ सर्वे में निकलकर सामने आयी है।

युवाओं के सबसे बड़े पॉलिटिकल आइकॉन हैं प्रधानमंत्री मोदी
हिंदु्स्तान टाइम्स द्वारा युवा सर्वेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब भी युवाओं की पसंद हैं। भारत के 47.5 प्रतिशत युवाओं ने उन्हें अपना Political icon माना है। राहुल गांधी को 8.9 प्रतिशत, सोनिया गांधी को 8.7 प्रतिशत और अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी को सात प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है।

युवाओं के सबसे बड़े लिविंग रोल मॉडल हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रभाव, शक्ति, पैसा और जन-अपील के मानक पर लगातार पांचवें साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी living role model के तौर पर 34.6 प्रतिशत युवाओं की पसंद बने हुए हैं। जबकि प्रधानमंत्री मोदी के बाद बिलगेट्स -25.6 प्रतिशत, सुंदर पिचाई 11.10 प्रतिशत और मलाला युसूफजई को 6.8 प्रतिशत पसंद करते हैं। वहीं बराक ओबामा जो लगातार तीन वर्षों तक समान प्रारूप में युवाओं की पसंद थे, वे इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं।

 

Leave a Reply Cancel reply