Home नरेंद्र मोदी विशेष संकट के वक्त भी धैर्य नहीं खोते, शांत और सहज रहते हैं...

संकट के वक्त भी धैर्य नहीं खोते, शांत और सहज रहते हैं प्रधानमंत्री मोदी- बियर ग्रिल्स

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में होस्ट बियर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे। इस शो में आपको प्रधानमंत्री मोदी का एक नया अवतार देखने को मिलेगा। शो के होस्ट बियर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की है। ग्रिल्स ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी बीहड़ जंगल में मुश्किल हालातों के बीच संकट के वक्त भी काफी सहज थे और उनके चेहरे की मुस्कान कभी ओझल नहीं हुई। ग्रिल्स का कहना है कि प्रधानमंत्री अपना धैर्य नहीं खोते और इस तरह के मौके का लुत्फ उठाते हैं।

नवभारत टाइम्स के अनुसार एक न्यूज एजेंसी के साथ इंटरव्यू में ग्रिल्स ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी की सहज और लगातार हो रही बारिश में भी उनके चेहरे की बड़ी मुस्कान के कायल हो गए। ग्रिल्स ने कहा कि वह काफी सहज और शांत इंसान हैं। लगातार बारिश में जब सीक्रेट सर्विस ने उनके लिए छाता निकालने की कोशिश की तो वह बोले, नहीं मैं ठीक हूं और वह मेरे साथ नदी की तरफ बढ़ गए। उन्होंने कहा कि हमने लकड़ियों और तिरपाल से बनी राफ्ट से नदी पार की। सुरक्षा अफसरों ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह से नदी पार करने नहीं दे सकते, क्योंकि इसमें खतरा है, पर पीएम मोदी ने उन्हें समझाया और कहा कि मुझे ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है। ग्रिल्स ने आगे बताया कि जब हम हाथ से बनी उस छोटी राफ्ट पर थे तो वह डूबने लगी। तब मैं नीचे उतरा और राफ्ट को खींचने लगा। तब भी प्रधानमंत्री मोदी काफी शांत दिखे।

दैनिक भास्कर के अनुसार ग्रिल्स ने कहा कि इस शो में प्रधानमंत्री मोदी का वह रूप देखने को मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा। ग्रिल्स ने कहा कि जबतक मुसीबत नहीं आती तबतक किसी का असली रूप आप जान नहीं सकते। यह देखकर अच्छा लगा कि पीएम मोदी जैसा वर्ल्ड लीडर मुश्किल हालातों में भी शांत और स्थिर रहता है। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट में हमारा सामना बड़ी चट्टानों और तेज बारिश से हुआ। शूटिंग के लिए हमारी टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पूरी यात्रा में संयत बने रहे। उन्हें देखकर आपको पता भी नहीं चलेगा कि वे किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हर मुसीबत में उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है। यही बात उन्हें वर्ल्ड लीडर बनाती है।

मैन वर्सेज वाइल्ड शो की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में हुई है। इस टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में बाघ और मगरमच्छ मौजूद हैं। ग्रिल्स ने कहा कि कई मौके ऐसे आए जब उनकी टीम भी खतरा महसूस कर रही थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तब भी विचलित नहीं दिखे।

Leave a Reply Cancel reply