Home समाचार आतंकवाद के खिलाफ भारत-ब्राजील की सोच एक जैसी: प्रधानमंत्री मोदी

आतंकवाद के खिलाफ भारत-ब्राजील की सोच एक जैसी: प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और ब्राजील की सोच एक है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सोच बिल्कुल साफ है- आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं, कोई दोहरा मापदंड नहीं। ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति लूला के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि ‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर हमारी सोच समान है- हमारा स्पष्ट मत है कि आतंकवाद के लिए कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए और न ही कोई दोहरा मापदंड। हम आतंकवाद और आतंकवाद के समर्थकों का कठोर विरोध करते हैं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि दोनों देश मिलकर आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने, गोपनीय जानकारी साझा करने, और डिजिटल इनोवेशन जैसे क्षेत्रों में साथ काम करेंगे। उन्होंने ब्राजील में भारत के यूपीआई सिस्टम के विस्तार, कृषि, आयुर्वेद, AI और सुपरकंप्यूटिंग में भी सहयोग बढ़ाने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा सहयोग निरंतर बढ़ रहा है। पर्यावरण और क्लीन एनर्जी दोनों देशों की मुख्य प्राथमिकता है। इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज जो समझौता किया गया है, उससे हमारे ग्रीन गोल्स को नई दिशा और गति मिलेगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘रक्षा के क्षेत्र में बढ़ता सहयोग हमारे गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। हम अपने रक्षा उद्योगों को आपस में जोड़ने के प्रयास जारी रखेंगे। एआई और सुपरकंप्यूटर्स में हमारा सहयोग बढ़ रहा है। यह समावेशी विकास और ह्यूमन-सेंट्रिक इनोवेशन की हमारी एक जैसी सोच का प्रमाण है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और ब्राजील, दोनों बड़े लोकतांत्रिक देश होने के नाते, ग्लोबल साउथ की चिंताओं और प्राथमिकताओं को वैश्विक मंचों पर उठाना अपना नैतिक दायित्व मानते हैं। उन्होंने कहा कि ‘वैश्विक स्तर पर भारत और ब्राजील ने सदैव करीबी समन्वय के साथ काम किया है। दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के रूप में हमारा सहयोग न केवल ग्लोबल साउथ, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक है। हम मानते हैं कि ग्लोबल साउथ की चिंताओं और प्राथमिकताओं को वैश्विक मंचों पर रखना हमारा नैतिक दायित्व है।’

ब्राजील यात्रा के दौरान पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा गया, जिसे उन्होंने 140 करोड़ भारतवासियों को समर्पित किया और भारत-ब्राजील की दोस्ती का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘राष्ट्रपति जी द्वारा मुझे ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया जाना, मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतवासियों के लिए भी अत्यंत गर्व और भावुकता का पल है। मैं इसके लिए उनका, ब्राजील सरकार, और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

Leave a Reply