क्या हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार दिवालिया हो गई है? क्या राहुल गांधी के करीबी सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू की सरकार के पास राज्य के कामकाज और विकास के लिए पैसे नहीं है? क्या हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार अब भगवान भरोसे है? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि राज्य की सुक्खू सरकार ने आर्थिक संकट से उबरने के लिए मंदिरों से पैसा मांगा है। चुनाव के समय राहुल गांधी की खटाखट योजना और मुफ्त की रेवड़ी से भले ही कांग्रेस चुनाव जीत गई हो, लेकिन आज राज्य का खजाना खाली है। सुक्खू सरकार के पास सैलरी और पेंशन तक देने के लिए पैसे नहीं हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने राज्य के बड़े मंदिरों को पत्र लिखकर उनसे पैसे मांगे हैं। सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ और ‘सुखाश्रय योजना’ के लिए मंदिरों से धन देने की मांग की है। देश भर में इसका विरोध होने लगा है।
Himachal Temple Funds Row
The government in Himachal Pradesh has recently decided that since they don’t have enough funds, they will write to temples and trusts to deposit their money into the government’s treasury: @jairamthakurbjp@Poonamtimesnow, @NiyamikaS &… pic.twitter.com/g4K4YfDald
— TIMES NOW (@TimesNow) February 28, 2025
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इसको लेकर कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस सरकार सनातन और हिंदू धर्म का विरोध करती है, दूसरी तरफ मंदिरों से पैसा लेकर अपनी योजना चलाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि ‘हिमाचल प्रदेश सरकार के सचिव ने डिप्टी कमिश्नर को पत्र लिखा है कि मंदिर ट्रस्टों का पैसा सरकारी खजाने में जमा किया जाए ताकि वे उस पैसे को सरकारी योजनाओं को चलाने में खर्च कर सकें। यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी सरकार ने मंदिरों और ट्रस्टों से सरकारी योजनाओं पर खर्च करने के लिए कभी पैसा नहीं लिया है। जब भी मंदिर ट्रस्टों से पैसा लिया गया है, तो वह केवल आपदा के समय ही लिया गया है। उन्होंने मंदिर ट्रस्टों से सिर्फ पैसे लेने के आदेश ही नहीं दिए हैं, बल्कि फॉलोअप भी ले रहे हैं। इस फैसले का विरोध होना चाहिए। मंदिर ट्रस्टों और समितियों में जो लोग हैं, उन्हें भी विरोध करना चाहिए। हम इस फैसले का पुरजोर विरोध करेंगे। 10 तारीख से विधानसभा का सत्र भी शुरू होने वाला है, हम विधानसभा के अंदर और बाहर इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
#WATCH | Himachal Pradesh Assembly LoP Jairam Thakur says, “… A secretary of the Himachal Pradesh government department has written a letter to the deputy commissioner that the money in temple trusts should be deposited in the government treasury so that they can spend that… pic.twitter.com/Fg4pqbfVSs
— ANI (@ANI) February 27, 2025
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव ने कुल्लू और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों के डीसी को पत्र लिखकर धन देने के लिए कहा है।
Shameful !!
Another KhataKhat blunder!!
Hindu Temples asked to fund govt scheme by Himachal Congress Govt?
As per notification Himachal Pradesh government has asked the temple trusts to contribute towards government schemes.pic.twitter.com/NESPhLPGV9
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 28, 2025
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि राजनैतिक सुख के लिए सुक्खू सरकार के षड्यंत्र स्वीकार्य नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उन्होंने कहा कि ‘हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने राजनीतिक सुखों की कामना में मंदिरों पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के 35 मंदिरों को राज्य की योजनाओं के लिए धन देने का आदेश देकर हिंदू आस्था व विश्वास पर गहरा आघात किया है। हिंदू समाज यह कदापि स्वीकार नहीं करेगा। राज्य सरकार को अपना यह हिंदू द्रोही निर्णय वापस लेकर मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करना चाहिए। साथ ही इस कुकृत्य के लिए कांग्रेस को हिंदू समाज से क्षमा याचना भी करनी चाहिए।’
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने राजनीतिक सुखों की कामना में मंदिरों पर डाका डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के 35 मंदिरों को राज्य की योजनाओं के लिए धन देने का आदेश देकर हिंदू आस्था व विश्वास पर गहरा आघात किया है। हिंदू समाज यह कदापि स्वीकार…
— विनोद बंसल Vinod Bansal বিনোদ বনসল వినోద్ బన్సాల్ (@vinod_bansal) February 28, 2025
सोशल मीडिया पर भी मंदिर से पैसा मांगने का विरोध हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। लोग कांग्रेस सरकार से तुरंत अपना हिंदू-विरोधी फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या मंदिर के धन का इस्तेमाल सरकारी योजनाओं को चलाने के लिए किया जाना चाहिए या केवल सनातन धर्म के अनुयायियों के कल्याण के लिए? आप भी देखिए हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर लोग क्या कह रहे हैं और किस तरह से सुक्खू सरकार की थू-थू हो रही है…
Is @SukhuSukhvinder Govt bankrupt?#Congress Govt in #HimachalPradesh accused of taking #Temple donations from 35 temples to run a cash starved Govt claims #BJP, @kamaljitsandhu reports.
(Should temple funds be used to run Govt schemes or only welfare of Sanatan Dharm… pic.twitter.com/OC3aIcSrAA— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) February 28, 2025
Ally with those who hold Sanatan in contempt, oppose legal moves that will allow sanatanis to regain control of their places of worship but then without batting an eyelid, also milk Sanatanis for funds.
Indeed, Congress government in Himachal has called on temples to release… pic.twitter.com/o3GWXoNhiY— Rahul Shivshankar (@RShivshankar) February 28, 2025
Hindu temples have been asked to fund a government scheme by the Himachal Congress government. According to a notification, the Himachal Pradesh government requested that temple trusts contribute towards this initiative.
Why temple money will be used for govt schemes?
Why not… pic.twitter.com/4Wt5pk2QK3— Sanjay Rana (@sanjay_rana9) February 28, 2025
दिवालिया कांग्रेस की हिमाचल सरकार अब हिमाचल के मंदिर ट्रस्टों से सरकारी योजनाओं के लिए फंड मांग रही है
जहां जहां को कांग्रेस वहां वहां बंटाधार pic.twitter.com/IU80RbLyYg— ocean jain (@ocjain4) February 28, 2025
हिमाचल में कांग्रेस सरकार का असली चेहरा सामने आ गया!
CM सुक्खू अब मंदिरों की तिजोरी पर डाका डालने पर उतारू हैं—35 मंदिरों की आय को लूटकर अपनी नाकामी ढकना चाहते हैं।सत्ता में आने के लिए बड़े-बड़े वादे, और अब वेतन तक देने के पैसे नहीं! हिंदू समाज मंदिरों की इस लूट को बर्दाश्त… pic.twitter.com/XwoDUQtzXB
— Arvind Singh अरविंद सिंह (मोदी का परिवार) (@arvindvnsingh) February 28, 2025
Congress govt in #HimachalPradesh has written to 36 TEMPLES in the state to give their donation money to the govt for fulfilling govt schemes (Sukh Ashray Yojna & Sukh Sikhsha yojna). A letter to all deputy commissioners was written by Secy. Language art and culture of HP govt. https://t.co/j7n30KHO9x
— Arun Dhanta,अरुण धांटा (CNN-News18) (@DhantaNews) February 28, 2025
हिमाचल प्रदेश की स्थिति भगवान भरोसे है. आर्थिक संकट से उबरने के लिए सुक्खू सरकार ने मंदिरों से पैसा मांगा है. हिमाचल सरकार ने ‘मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना’ और ‘सुखाश्रय योजना’ के लिए मंदिरों को मिलने वाले चढ़ावे से धन की मांग की है.
— Suryakant (@suryakantvsnl) February 28, 2025
Watch: Regarding the statement of Himachal Pradesh Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu, Ayodhya Hanuman Garhi temple priest Mahant Raju Das says, "…He has demanded money from the temple's offerings. In a country where a majority of the population is Hindu, with many saints,… pic.twitter.com/9XJNtgppBq
— IANS (@ians_india) February 28, 2025