Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर बनेगी फिल्म ‘एक और...

प्रधानमंत्री मोदी और स्वामी विवेकानंद के जीवन पर बनेगी फिल्म ‘एक और नरेन’, मुख्य भूमिका में नजर आएंगे गजेंद्र चौहान

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित एक और फिल्म बनने वाली है। फिल्म का नाम ‘एक और नरेन’ होगा। इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी और स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्रों को एक साथ दिखाया जाएगा। इस फिल्म में अभिनेता गजेंद्र चौहान मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल ”महाभारत” में युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी।

इस फिल्म के निर्देशक मिलन भौमिक हैं। भौमिक के मुताबिक फिल्म ”एक और नरेन” की कहानी में दो किस्से होंगे, एक में नरेंद्रनाथ दत्त के रूप में स्वामी विवेकानंद के कार्य एवं जीवन को दर्शाया जाएगा जबकि दूसरे में नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को दिखाया जाएगा।

भौमिक ने कहा कि फिल्म में दो हस्तियों के जीवन को पेश किया जाएगा। विवेकानंद ने अपना जीवन वैश्विक भाई-चारे के संदेश के प्रसार में समर्पित किया था। उन्होंने कहा कि दूसरी शख्सियत नरेन्द्र मोदी हैं, जो भारत को एक नई ऊंचाई पर ले गए और वो राजनीति क्षेत्र के सबसे मशहूर नेताओं में शुमार हैं।

अभिनेता गजेंद्र चौहान ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पिछले 20 वर्षों से निजी तौर पर जानते हैं। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के नाते ऐसी शख्सियत का किरदार निभाना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री मोदी पर बनी एक फिल्म आई थी, फिल्म का नाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी था, जिसमें मुख्य भूमिका विवेक ऑबेरॉय ने निभाई थी। फिल्म में नरेन्द्र मोदी की बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी है। इस फिल्म को ओमंग कुमार ने निर्देशित किया था। कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के खत्म होने के बाद इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

 

 

Leave a Reply Cancel reply