Home समाचार डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की खुलकर तारीफ की, कहा- हिंदुओं और पीएम...

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की खुलकर तारीफ की, कहा- हिंदुओं और पीएम मोदी से मेरे अच्छे संबंध, 2024 में राष्ट्रपति बना तो संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाएंगे

SHARE

डोनाल्ड ट्रंप इस समय अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के प्रति अपने लगाव को जाहिर करने में संकोच नहीं करते हैं। वे खुलकर प्रधानमंंत्री मोदी और भारत से गहरे संबंधों का जिक्र करते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की है। ट्रंप ने कहा कि अगर वह 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो भारत और अमेरिकी संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंदुओं और प्रधानमंत्री मोदी से मेरे अच्छे संबंध हैं।

दरअसल रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन की ओर से फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के मार-ए-लागो रिसार्ट पर दीपावली समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें करीब 200 भारतीय-अमेरिकी मौजूद थे। इस सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हिंदुओं, भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मेरे बहुत ही अच्छे संबंध हैं।’ ट्रंप ने कहा कि अगर वह अगला राष्ट्रपति चुनाव जीतते हैं तो वह रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन (आरएचसी) के संस्थापक शलभ कुमार को भारत में राजदूत नियुक्त करेंगे।

आरएचसी ने बीते शुक्रवार को दीपावली उत्सव मनाने का वीडियो गुरुवार को जारी किया। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके नाम का एलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन यदि वह चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं तो वह भारतीय समुदाय से किए गए अपने वादे को अवश्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा हिंदुओं ने उन्हें पिछले चुनावों में भी जोरदार समर्थन दिया था।

ट्रंप ने कहा, ‘हमें महान हिंदुओं ने 2016 और 2020 में भी समर्थन दिया था। हमें भारत के लोगों से बहुत समर्थन मिला। मैं (वाशिंगटन) डीसी में हिंदू होलोकॉस्ट स्मारक बनाने के विचार का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। मुझे लगता है कि यह समय है और हम इसे पूरा करने जा रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा कि अगर उन्हें 2016 में हिंदुओं का समर्थन नहीं मिला होता तो वह चुनाव नहीं जीत पाते।

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति रहते हुए व्हाइट हाउस में भारतवंशियों के साथ दिवाली मनाई थी। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कार्यकाल खत्म होने से पहले दिवाली के दौरान कहा था कि रोशनी के इस त्योहार में दोस्त, पड़ोसी और आपके प्रियजन मिलकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं। जब अमेरिका में दिवाली पर दीये जलाए जाते हैं तो हमारा देश धार्मिक रूप से आजाद देश के रूप में चमकता है।

आइए देखते हैं ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए भारत-आमेरिका के रिश्ते किस ऊंचाई तक पहुंचे थे…

सितंबर 2022 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि, ”मेरा इंडिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं। हम अच्छे मित्र थे और आज भी है। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी एक महान शख्स हैं और बहुत बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी बताया कि, मुझे लगता है कि इंडिया का मुझसे बेहतर अमेरिकी फ्रेंड और राष्ट्रपति कभी कोई नहीं रहा है। चाहे वो बराक ओबामा हो या फिर जो बाइडन।” इस दौरान ट्रंप ने साल 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए थे।

डोनाल्ड ट्रंप वर्ष 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे। इस दौरान  भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके अच्छे संबंध थे। अपने कार्यकाल में रिपब्लिकन ट्रंप व्हाइट हाउस में भारत के सबसे अच्छे दोस्त के रूप में उभरे थे और रिश्तों को एक नए स्तर पर ले गए थे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी दोस्ती बहुत अच्छी थी जो अमेरिका और भारत में एक साल से भी कम समय में दो रैलियों को संयुक्त रूप से उनके द्वारा संबोधित किए जाने के रूप में परिलक्षित हुई थी।

ट्रंप प्रशासन के दौरान भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंध बहुत तेज गति से आगे बढ़े थे। भारत ने जब पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर बमबारी की थी तो वाशिंगटन ने नयी दिल्ली का समर्थन किया था। राष्ट्रपति ट्रंप ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ऐतिहासिक “हाउडी, मोदी” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ शामिल हुए थे जहां ट्रंप ने सितंबर 2019 में 50,000 भारतीय-अमेरिकियों की एक विशाल भीड़ को संबोधित किया था।

इसके एक साल के भीतर, फरवरी 2022 में ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात का दौरा किया था जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया था। दोनों नेताओं ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था। भारतीय मीडिया, अमेरिका मीडिया समेत दुनियाभर की मीडिया में इस कार्यक्रम ने सुर्खियां बटोरीं। इसके अलावा भारत और अमेरिका के बीच दशकों से जारी दोस्ती को एक नया मुकाम देने का संदेश देने में प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से सफल रहे। भारत और अमेरिका की दोस्ती के लिहाज से ये कार्यक्रम काफी अहम साबित हुआ।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यहां भारत को सच्चा दोस्त बताया, तो वहीं पाकिस्तान को इस्लामिक आतंकवाद को लेकर नसीहत भी दे डाली।

Leave a Reply Cancel reply