Home समाचार देश में अब तक लगाए गए 56 करोड़ से अधिक कोरोना टीके,...

देश में अब तक लगाए गए 56 करोड़ से अधिक कोरोना टीके, रिकवरी रेट 97.52 प्रतिशत पर

SHARE

देश में अब तक 56 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। 18 अगस्त को सात बजे सुबह तक टीके की कुल 56,06,52,030 खुराकें लगाई गईं। पिछले 24 घंटों में 55,05,075 खुराकें लगाई गईं। इसके साथ ही देश में रिकवरी दर 97.52 प्रतिशत है। यह मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। कोरोना शुरु होने से अब तक 3,14,85,923 लोग ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 37,169 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कुल 35,178 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए। इसमें से आधा से ज्यादा मामले सिर्फ केरल से हैं। केरल में पिछले 24 घंटे में 21,613 नए मामले सामने आए हैं। कथित केरल मॉडल के कारण आज देश में कोरोना के मामले ज्यादा बने हुए हैं। महाराष्ट्र से 4,408 मामले सामने आए हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,67,415 दर्ज की गई है। सक्रिय मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 1.14 प्रतिशत रह गये हैं, जो मार्च 2020 के बाद देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सबसे कम है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है, जिसके सिलसिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 17,97,559 जांचें की गईं। अब तक 49.84 करोड़ से अधिक कुल 49,84,27,083 जांचें की गईं हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.95 प्रतिशत है। दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 1.96 प्रतिशत रही, जो पिछले 23 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 72 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

केंद्र सरकार ने सभी स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 57.88 करोड़ से अधिक कुल 57,88,90,150 खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की हैं। इसके अलावा 18,62,530 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है। इन खुराकों में से बरबाद हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 55,11,64,632 खुराकों की खपत हो चुकी है। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 94 लाख से अधिक खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

 

Leave a Reply Cancel reply