Home समाचार केजरीवाल सरकार पर जनता का आरोप पत्र

केजरीवाल सरकार पर जनता का आरोप पत्र

SHARE

दिल्ली के विवादास्पद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव आते ही एक बार फिर वायदों का पुलिंदा लेकर आए हैं। सरकार बनाने से पहले और बाद में सैकड़ों वायदे करने वाले केजरीवाल एक भी वायदा पूरा नहीं कर पाए हैं। महिला सुरक्षा, सीसीटीवी, फ्री वाई-फाई, जन शौचालय, नए डिग्री कॉलेज, सस्ती बिजली, एक लाख युवाओं को रोजगार और नशा मुक्त दिल्ली बनाने सहित 70 से ज्यादा वायदे किए लेकिन एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ।

आम आदमी पार्टी के झूठ के पुलिंदों का सच लोगों के सामने लाने के लिए बीजेपी दिल्ली की आप सरकार पर जनता का आरोप पत्र लेकर आई है। इसमें आम आदमी पार्टी के वायदे और विश्वासघात को लोगों के सामने रखा गया है। आप ने दिल्ली में एक हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वायदा किया लेकिन बेहतर स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ 101 क्लीनिक बनें। इसी तरह दिल्ली में दो लाख नए जन शौचालय बनाने का वायदा किया गया लेकिन आरोप पत्र में कहा गया है कि 100 जन शौचालय भी दिखाई नहीं देते। केजरीवाल ने दिल्ली की 1650 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का वायदा किया लेकिन एक भी कॉलोनी को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। जबकि केंद्र सरकार ने 879 कॉलोनियों को नियमित करने का देश जारी किया।

आप भी देखिए आरोप पत्र-

Leave a Reply Cancel reply