Home समाचार पीएम मोदी की अपील का असर, ‘आरोग्य सेतु एप’ गूगल प्ले स्टोर...

पीएम मोदी की अपील का असर, ‘आरोग्य सेतु एप’ गूगल प्ले स्टोर पर बना नंबर वन एप, बनाया रिकॉर्ड

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिना जाता है। उनकी हर एक अपील का असर भारत में सिर आंखों पर लिया जाता है। हाला ही में इसके दो उदाहरण देखने को मिले जब कोरोना वारियर के सम्मान में ताली और थाली बजाना हो या कोरोना के बारे में जागरूकता के लिए 9 बेज 9 मिनट दीपक जलाना हो। लोगों ने पीएम मोदी की अपील को पूरा समर्थन दिया। इसी तरह एक और मिसाल सामने आई है। लॉकडाउन के बीच सिर्फ एक अपील ने दुनिया के सभी इंटरनेट कंपनियों को हिला कर रख दिया है। आरोग्य सेतु ने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों, गूगल, फेसबुक, टिकटॉक और व्हाट्सऐप सभी को पीछे छोड़ दिया है।

सबसे आगे निकला आरोग्य सेतु एप 
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश के सभी नागरिकों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की थी। मंगलवार से ही गूगल प्ले स्टोर पर आरोग्य सेतु एप नंबर वन ट्रेंड कर रहा है। टिकटॉक, जूम के अलावा फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टग्राम जैसे सभी एप बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।

आरोग्य सेतु एप ने बनाया रिकॉर्ड
मोबाइल एप्स पर काम करने वाली संस्था App Annie के एक अधिकारी के अनुसार मात्र 15 दिनों के भीतर आरोग्य सेतु का नंबर वन बन जाना इंटरनेट के इतिहास में एक रिकॉर्ड है। दो अप्रैल को लॉन्च हुए इस एप को अब तक करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है। भारत के 82 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स ने इसे 5 स्टार रेटिंग दी है। इसकी वजह से अमेरिका और चीन के सभी इंटरनेट कंपनियों के कमाई भी प्रभावित हो गई है।

13 दिन में 5 करोड़ लोगों तक पहुंचा आरोग्य सेतु एप 
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्वीट कर बताया कि टेलीफोन को 50 मिलयन लोगों तक पहुंचने में 75 साल लगे, रेडियो को 38 साल, टेलीविजन को 13 साल, इंटरनेट को 4 साल, फेसबुक को 19 महीने, Pokemon Go को 19 दिन लगे, जबकि आरोग्य सेतु एप 13 दिनों में ही 50 मिलियन लोगों तक अपनी पहुंच बना ली है।

कोरोना से जंग में कितना मददगार है आरोग्य सेतु एप ?
बता दे कि कोरोना वायरस के संक्रमण से आपको बचाने और अलर्ट रखने के लिए ही मोदी सरकार ने 2 अप्रैल को आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया। आईटी मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि एक बार अगर देश के सभी नागरिक इस एप को डाउनलोड कर लेते हैं तो इससे कोरोना वायरस को जल्द खत्म करने में मदद मिलेगी। ये एप आपको सेहतमंद रखने में मददगार है। साथ ही अगर आपके आसपास कोई कोरोना वायरस संदिग्ध आए तो आरोग्य सेतु एप आपको झट से अलर्ट कर देता है। यही कारण है कि आपको संक्रमण से बचाने के लिए ये एप काफी मददगार है।

कोरोना के बारे में जागरूक करने में मददगार-वर्ल्ड बैंक
आरोग्य सेतु एप का उदाहण देते हुए विश्व बैंक ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कहा गया है कि बड़े पैमाने पर आबादी को शिक्षित करने और कोरोना संक्रमण को ट्रैक करने में ये एप बहुत मदद दे सकता है। विश्व बैंक की दक्षिण आर्थिक केंद्रीत रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कोविड-19 के प्रसार की निगरानी के लिए डिजिटल तकनीकों का भी उपयोग किया जा सकता है। इस तरह की पहल, मोटे तौर पर स्वैच्छिक, पूर्वी एशिया में महामारी से निपटने में मदद करने में सफल रही है।’ रिपोर्ट में आगे लिखा है, ‘कोरोना लक्षणों की रिपोर्ट करने वालों को प्रोत्साहन प्रदान किया जा सकता है। भारत ने हाल ही में आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया है, जो उपयोगकर्ताओं के स्मार्टफोन की लोकेशन का उपयोग करके उपयोगकर्ताओं को यह बताता है कि क्या वे किसी ऐसे व्यक्ति के पास हैं, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।’

गूगल और एप्पल भी इस कॉन्सेप्ट से प्रभावित
आपको बता दें कि आरोग्य सेतु एप की लॉन्चिंग के कुछ दिनों बाद दुनिया की शीर्ष टेक्नोलॉजी कंपनियों एप्पल और गूगल ने कहा कि वे स्मार्टफोन में एक ऐसे सॉफ्टवेयर का निर्माण कर रहे हैं जो कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में मदद करेगा और उपयोगकर्ताओं को सूचित करेगा कि वे कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए हैं या नहीं।

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने ट्विटर पर एप्पल के सीईओ टिम कुक और गूगल के सीईओ सुंदर पिचई को टैग करते हुए लिखा, ‘भारत कोविड-19 के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। जिसे उपयोगकर्ता की जानकारी गोपनीय रखे जाने के लिहाज से डिजायन किया गया है। हमें खुशी है कि आरोग्य सेतु की तर्ज पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए एप्पल और गूगल मिलकर इस तरह की एप विकसित कर रहे हैं।’

आरोग्य सेतु एप का फीचर
आरोग्य सेतु एप को आप फ्री में गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। एप, 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिसमें से आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं। इस एप में मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद यह एप आपकी लोकेशन के आधार पर कोरोना से खतरे के प्रति आगाह करेगा। इस एप में ‘सेल्फ असेसमेंट टेस्ट’ फीचर भी है जिसकी मदद से आप लक्षण बताकर कोरोना वायरस से संक्रमण के जोखिम के बारे में पता लगा सकते हैं। यह एप आपके द्वारा बताए गए लक्षण के आधार पर यह भी बताता है कि आपको टेस्ट कराने और डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है या नहीं। एप में कोरोना को लेकर जारी किए गए सभी प्रदेशों और सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर्स भी दिए गए हैं।

ई-पास के तौर पर हो सकता है आरोग्य सेतु एप का इस्तेमाल
आरोग्य सेतु एप को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में आरोग्य सेतु एप एक जरूरी हथियार है। उन्होंने कहा कि इस एप का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए ई-पास के तौर पर होगा। पीएम मोदी ने आरोग्य सेतु एप को अधिक-से-अधिक संख्या में डाउनलोड करने की अपील की है।

Leave a Reply Cancel reply