Home समाचार यूएस से लौटे पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की उस रात को...

यूएस से लौटे पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की उस रात को याद किया

SHARE

अमेरिका के सात दिन के सफल दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपना स्वागत करने वालों का अभिनंदन किया वहीं पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक की उस रात को याद करते हुए देश के वीर जवानों के शौर्य को नमन किया। अपन स्वागत में दिल्ली के हवाई पालम अड्डे पर जमा हुए जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि कैसे तीन साल पहले इसी दिन वह पूरी रात जागते रहे और अपने जवानों की सलामती के लिए फोन की घंटी बजने का इंतजार करते रहे।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान देश के जवानों के उत्साह को नमन करते हुए कहा ‘’आज 28 सितंबर की उस रात को याद करते हुए हमारे वीर जवानों के उत्साह और पराक्रम को, मौत को मुट्ठी में लेकर चल पड़े जवानों को प्रणाम करता हूं।’’

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि की शुभकामना देते हुए देशवासियों से कहा कि भारत के कोने-कोने में 29 सितंबर से नवरात्री का पर्व शुरू हो रहा है। भारत के हर कोने में शक्ति की उपासना का पर्व प्रारंभ हो रहा है। इस पर्व पर मैं अपने हर देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं।

Leave a Reply Cancel reply