Home समाचार 5000 रुपए से अधिक राशि का भुगतान ई-पैमेंट

5000 रुपए से अधिक राशि का भुगतान ई-पैमेंट

SHARE

प्रधानमंत्री मोदी का सपना कैशलेस सोसाइटी का है। इस ओर कदम बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों को निर्देश जारी किया है कि 5 हजार और इससे अधिक राशि का भुगतान ई-पैमेंट से हो, यानि सीधे उनके खाते में भुगतान राशि जाए। अभी तक 10 हजार रुपए तक नकद भुगतान होता रहा है, जिसे वित्त मंत्रालय ने कम करके 5 हजार रुपए कर दिया है।

नकद भुगतान करने सीमा 5 हजार निर्धारित। इससे अधिक का भुगतान ई-पैमेंट से करना अनिवार्य

वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभाग अपने आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों, गारंटी/ऋण देने वाली संस्थानों आदि को 5,000 रुपए से अधिक राशि के सभी भुगतान ई-भुगतान के माध्‍यम से करेगा। अब सरकार से मिलने वाला भुगतान नकद में न होकर सीधे बैंक खाते में जाएगा। इससे सरकारी भुगतान के पूर्ण रूप से डिजिटलीकरण करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।

Leave a Reply Cancel reply