Home चुनावी हलचल मुरादाबाद में प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली

मुरादाबाद में प्रधानमंत्री की परिवर्तन रैली

SHARE

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज तीन नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली है. नोटबंदी के बीच प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ अपने मुहिम को और तेज करने में लगे हैं.

प्रधानमंत्री लोगों से कैशलेश ट्रांजेक्शन अपनाने पर जोर दे रहे हैं. उनका कहना है कि हम मोबाइल बैंकिंग और ई वॉलेट के दौर में रह रहे हैं और आजकल सभी तरह के कैशलेस ट्रांजेक्शन मोबाइल से संभव है.

प्रधानमंत्री अपनी रैली के जरिए नोटबंदी को लेकर विपक्ष के हमलो का जवाब भी दे सकते हैं.

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री की रैलियों को काफी अहम माना जा रहा है. मुरादाबाद में होने वाली इस रैली को प्रधानमंत्री मोदी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और दूसरे नेता भी सम्बोधित कर सकते हैं.

परिवर्तन यात्रा के क्रम में राज्य में नरेंद्र मोदी की छह सभाएं होनी हैं. जिसमें से तीन हो चुकी हैं और तीन होने हैं.

प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में इससे पहले 14 नवंबर को गाजीपुर में, 20 नवंबर को आगरा और 27 नवंबर को कुशीनगर में परिवर्तन रैली कर चुके हैं.

अब 11 दिसम्बर को बहराइच, 18 दिसम्बर को कानपुर और तीन जनवरी को लखनऊ में उनकी रैली होनी है.

Leave a Reply Cancel reply