Home समाचार इंडी गठबंधन के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का वीडियो वायरल,...

इंडी गठबंधन के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का वीडियो वायरल, लोग जमकर शेयर कर रहे हैं तस्वीरें…

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ इंडी गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें आज सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे हैं। इसका वीडियो भी लोग काफी वायरल कर रहे हैं। दरअसल में प्रधानमंत्री मोदी ने आज, 24 मई को नई दिल्ली के भारत मंडपम में नीति आयोग की दसवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ पहली बैठक है। बैठक के दौरान तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा और अन्य मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

ये मुलाकात काफी अच्छी रही। प्रधानमंत्री मोदी इन मुख्यमंत्रियों से काफी खुलकर, मुस्कुराते हुए गर्मजोशी के साथ मुलाकात करते दिख रहे हैं। ऐसे समय में जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र पर सवाल कर रहे हैं… उन्हीं के इंडी गठबंधन शासित राज्यों के सीएम प्रधानमंत्री मोदी के साथ काफी अपनापन दिखाते हुए गर्मजोशी से मिल रहे हैं। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसने एक बज क्रिएट कर दिया है। आप भी देखिए…

Leave a Reply