परफॉर्म इंडिया | संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च 2025 से शुरू हो गया है। संसद में बजट सत्र के दौरान खूब हंगामा मचा है। चाहे सत्र का पहला चरण हो या दूसरा, विपक्ष सरकार को अगल-अलग मुद्दों पर घेरता रहा है। चार अप्रैल तक चलने वाले इस चरण के दौरान वित्त विधेयक (बजट) को मंजूरी दी जाएगी। हालांकि, सबकी निगाहें वक्फ संशोधन विधेयक पर होंगी, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को बजट सत्र के दौरान, ईद के बाद संसद में पेश करने की योजना बना रही है। सरकार का कहना है कि विधेयक का उद्देश्य केवल पारदर्शिता और सुशासन सुनिश्चित करना है, जबकि विरोध करने वाले इसे धार्मिक अधिकारों पर खतरे के रूप में देख रहे हैं। अब यह देखना होगा कि संसद में इस विधेयक को लेकर होने वाली बहस क्या नया मोड़ लेती है।
आइए देखते हैं कब-कब विपक्षी दलों ने 18वीं लोकसभा में विवाद पैदा किया और हंगामा करके सदन की कार्यवाही को बाधित किया-
34वां दिन
21 मार्च 2025
विवाद- लोकसभा में टी-शर्ट पर गतिरोध, कार्यवाही स्थगित
संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे हफ्ते की कार्यवाही का चौथा दिन हंगामेदार रहा था। टी-शर्ट पर गतिरोध से लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी थी। स्पीकर ने गृह मंत्रालय से लेकर शिक्षा, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तक, सभी विभागों की अनुदान मांगों से संबंधित प्रस्ताव सदन में मतदान एवं पारित करने के लिए रखा। मंत्रालयों की बकाया अनुदान मांगें गिलोटिन के जरिये पारित कर दी गईं। इस दौरान विरोध में विपक्षी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। लोकसभा से गिलोटिन के रास्ते विनियोग विधेयक और विभिन्न मंत्रालयों की बकाया अनुदान मांगें पारित होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार, 24 मार्च को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
#LokSabha की कार्यवाही सोमवार 24 मार्च तक के लिए स्थगित. #BudgetSession2025 pic.twitter.com/VjiDKZG1pi
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 21, 2025
33वां दिन
20 मार्च 2025
विवाद- विपक्ष की जोरदार नारेबाजी, कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष के कुछ सदस्यों के टी-शर्ट पहनकर आने और नारेबाजी करने पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। दोपहर 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन मर्यादा से चलता है, गरिमा से चलता है, सभी सदस्यों को नियमों का पालन करना होता है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को नियम 349 पढ़ना चाहिए। उन्हें अपना व्यवहार और आचरण अच्छा रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि टी-शर्ट पहने विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले जायें, तभी कार्यवाही चलेगी। इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही चलाना नहीं चाहते और उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।
#WATCH | लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को विपक्षी सांसदों के जोरदार हंगामे के कारण पहले 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।
डीएमके सांसदों ने परिसीमन के मुद्दे पर विरोध जताया। सूत्रों के अनुसार, यदि कार्यवाही सुचारू रूप से चलती है, तो जलशक्ति मंत्री अनुदान मांगों पर चर्चा… pic.twitter.com/wEh9i46fYR— PB-SHABD (@PBSHABD) March 20, 2025
32वां दिन
19 मार्च 2025
विवाद- औरंगजेब के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज छठा दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे फिर से शुरू हुई। लोकसभा में विपक्ष ने नागपुर आगजनी, मणिपुर हिंसा, वक्फ बोर्ड बिल और औरंगजेब मुद्दे पर सवाल उठाया। इस बीच ममता के सांसद ने ऐसा सवाल उठा दिया कि गृहमंत्री अमित शाह नाराज हो गए। उन्होंने कहा, किसी की कृपा से नहीं आया, 7 बार चुनाव जीतकर आया हूं। मैं किसी से डरता नहीं। जल शक्ति मंत्रालय के 2025-26 के लिए अनुदान की मांगों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। विपक्षी दलों के सांसदों के हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2.15 बजे तक स्थगित कर दी गई।
#LokSabha की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित.#BudgetSession2025 pic.twitter.com/kwp1Q29si2
— SansadTV (@sansad_tv) March 19, 2025
31वां दिन
18 मार्च 2025
विवाद- पीएम मोदी के भाषण के बाद विपक्ष का हंगामा
संसद के बजट सत्र के दौरान आज मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब लोकसभा की अगली बैठक 19 मार्च को सुबह 11 बजे होगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की भव्य सफलता पर देशवासियों, उत्तर प्रदेश प्रशासन और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बन गया है। पीएम मोदी ने कहा, “महाकुंभ की सफलता में जनता, प्रशासन और श्रद्धालुओं का योगदान सराहनीय है। मैं विशेष रूप से यूपी की जनता और प्रयागराजवासियों का धन्यवाद करता हूं। जैसे गंगा को धरती पर लाने के लिए कठिन प्रयास किए गए थे, वैसे ही महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए भी देशभर से लोगों ने मेहनत की है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि इस आयोजन ने दुनिया को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान की झलक दिखाई। उन्होंने महाकुंभ को केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की एकजुटता, प्रगति और आध्यात्मिक जागृति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “महाकुंभ सिर्फ आस्था का पर्व नहीं था, बल्कि देश की क्षमता और संकल्प का प्रदर्शन था। इस आयोजन में भारत की राष्ट्रीय चेतना का जागरण दिखा।” महाकुंभ पर प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद विपक्ष के लगातार हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही 19 मार्च 2025 को सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। pic.twitter.com/XusEK0Clm2
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 18, 2025
30वां दिन
17 मार्च 2025
विवाद- हंगामेदार रही लोकसभा की कार्यवाही
होली के त्योहार के कारण चार दिन के अवकाश के बाद संसद का बजट सत्र सोमवार को दोबारा शुरू हो गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को होली की शुभकामनाएं दी और प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार इस पर बहस के लिए तैयार है? विपक्ष का कहना है कि यह मुद्दा लोकतंत्र की पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया से जुड़ा हुआ है, इसलिए इस पर खुली चर्चा होनी चाहिए। पहले हफ्ते में तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद संसद की कार्यवाही 17 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
#LokSabha की कार्यवाही 18 मार्च, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.#BudgetSession2025 pic.twitter.com/dls2v3yh5S
— SansadTV (@sansad_tv) March 17, 2025
29वां दिन
12 मार्च 2025
विवाद- लोकसभा में तेल क्षेत्र बिल पारित, हंगामा जोरदार
लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो चुकी है और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक 2024 पेश किया। लोकसभा में तेल क्षेत्र बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि हमारी रणनीति एकदम साफ है और इस बिल के जरिए हम सेक्टर का विकास चाहते हैं। बायो फ्यूल, कंप्रेस बायो गैस और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में प्रगति चाहते हैं। उन्होंने चर्चा में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्यों का आभार जताया। इसके बाद विपक्ष के किसी भी संशोधन को मंजूरी दिए बगैर बिल को सदन से पारित कर दिया गया। इसके बाद लोकसभा में शून्य कल शुरू हो गया लोकसभा में शून्य काल के दौरान करीब 80 सांसदों ने लोकमहत्व के मुद्दे उठाए। इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
#LokSabha की कार्यवाही 17 मार्च, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.#BudgetSession2025 pic.twitter.com/xu6hQGGgHu
— SansadTV (@sansad_tv) March 12, 2025
28वां दिन
11 मार्च 2025
विवाद- विपक्ष का जोरदार हंगामा, कार्यवाही स्थगित
मंगलवार को लोकसभा में अप्रवासन और विदेशियों से जुड़ी विभिन्न सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए एक विधेयक पेश किया गया, जिसमें देश में उनके प्रवेश, निकास और ठहरने की व्यवस्था शामिल है। विपक्ष ने इसे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन बताया। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अप्रवास और विदेशी विधेयक, 2025 लाने के लिए संसद में विधायी क्षमता की कमी के सुझावों को खारिज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास इस विषय पर कानून लाने के लिए संघ सूची के तहत सभी अधिकार हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि पर्यटकों का भारत आने का स्वागत है, लेकिन यह सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है कि देश की शांति और संप्रभुता बरकरार रहे। कांग्रेस के मनीष तिवारी ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक संविधान के कई प्रावधानों और विभिन्न कानूनों का उल्लंघन करता है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मौलिक अधिकारों के सिद्धांत का उल्लंघन करता है और सरकार प्रस्तावित कानून के प्रावधानों का इस्तेमाल उन लोगों को प्रवेश से वंचित करने के लिए कर सकती है जो वर्तमान सत्तारूढ़ दल की विचारधारा के अनुरूप नहीं हैं।
#LokSabha की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित.#BudgetSession2025 pic.twitter.com/atg1caMn1q
— SansadTV (@sansad_tv) March 11, 2025
27वां दिन
10 मार्च 2025
विवाद- लोकसभा में लैडिंग बिल पास, विपक्ष का हंगामा
बजट सत्र के दूसरे चरण का पहला दिन हंगामेदार रहा और दोनों सदनों में तीन भाषा नीति, वोटर लिस्ट, परिसीमन जैसे मुद्दों पर हंगामा देखने को मिला। इस बीच सरकार लोकसभा से लैडिंग बिल पारित कराने में सफल रही। लोकसभा में लैडिंग बिल पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनेवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी से पहले के पुराने हो चुके कानूनों को खत्म या अपडेट किया जा रहा है, उस कड़ी में यह बिल लाया गया है। उन्होंने कहा कि इस बिल में सभी स्टेकहोल्डर्स के हितों का ध्यान रखा गया है और सबकी राय ली गई है। इस बिल के जरिए हम आधुनिकता के साथ जुड़ जाएंगे। मंत्री के जवाब के बाद लैडिंग बिल को लोकसभा में ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
#LokSabha की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित.#BudgetSession2025 pic.twitter.com/DwM5nwIzNH
— SansadTV (@sansad_tv) March 10, 2025
26वां दिन
13 फरवरी 2025
विवाद- जेपीसी रिपोर्ट पर विपक्ष का जोरदार हंगामा
लोकसभा में वक्फ बोर्ड बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश हो गई। जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल ने लोकसभा में यह रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट पेश होते ही लोकसभा में हंगामा हो गया। इससे पहले राज्यसभा में भी यह रिपोर्ट पेश हुई। इस पर वहां भी खूब हंगामा हुआ। वहीं आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयकर बिल पेश कर दिया। वित्त मंत्री ने साथ ही बिल को सेलेक्ट कमिटी को भेजने का प्रस्ताव रखा, जिसे सदन में स्वीकार कर लिया गया। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 9 मार्च तक के लिए निचले सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। अब 10 मार्च को सुबह 11 बजे बजट सत्र का दूसरा सेशन शुरू होगा।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने आज लोकसभा में नया आयकर विधेयक-2025 पेश किया। इसके बाद, लोकसभा की कार्यवाही 10 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।#IncomeTaxBill2025 #IncomeTax @FinMinIndia @nsitharaman pic.twitter.com/iiSEmRuu44
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) February 13, 2025
25वां दिन
06 फरवरी 2025
विवाद- अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन पर लोकसभा में हंगामा
अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले 104 भारतीयों के निर्वासन को लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर स्थगित कर दी गई, क्योंकि विपक्ष ने निर्वासन के ‘बेहद दुखद और अपमानजनक’ तरीके पर चर्चा की मांग की। लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे एक बार फिर से शुरू हुई। लेकिन विपक्ष के हंगामे के बीच उसे 2 बजे तक लिए स्थगित कर दिया गया। जब सदन शुरू हुआ तो विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियम 251 के तहत बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा अमेरिका के नियम के तहत यह कार्रवाई हुई। पहले भी इस तरह की कार्रवाई हुई है। यह कोई नया प्रोसेस नहीं है।
अमेरिका द्वारा भारतीयों के निर्वासन मामले पर संसद में हंगामा
Illegal | Amritsar | #Parliament pic.twitter.com/m6qvyAbMgP
— News24 (@news24tvchannel) February 6, 2025
24वां दिन
20 दिसंबर 2024
विवाद- विपक्ष के सदस्यों का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार (20 दिसंबर) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू की तो विपक्ष के सदस्य हंगामा करने लगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। जानकारी के अनुसार सदन की कार्यवाही सुबह आरंभ होने के बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को संसद की संयुक्त समिति के विचार के लिए भेजे का प्रस्ताव रखा। सदन ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके बाद उनके सदन की कार्यवाही शुरू करते ही विपक्ष के सदस्यों का हंगामा और तेज होने लगा। इसके साथ ही ओम बिरला ने संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हुई कथित धक्का-मुक्की की घटना का हवाला देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा और गरिमा सुनिश्चित करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। वहीं ‘वंदे मातरम’ की धुन के पश्चात उन्होंने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
स्पीकर @ombirlakota ने सांसदों से सदन की मर्यादा बनाए रखने और संसद के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया। विरोध जारी रहने के दौरान प्रधानमंत्री @narendramodi भी सदन में मौजूद थे .
भारी शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. pic.twitter.com/Ow4a0q9kWP
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2024
23वां दिन
19 दिसंबर 2024
विवाद- संसद में दिनभर हंगामा, कार्यवाही स्थगित
संसद की कार्यवाही गुरुवार को एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर पर टिप्पणी से जुड़े अलग-अलग विवादों को लेकर हंगामे के बीच राज्यसभा और लोकसभा दोनों को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। संसद में बाबा साहेब को लेकर विरोध प्रदर्शन के बीच लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और भाजपा सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की की घटना का मुद्दा राज्यसभा में उठाया गया। सभापति ने सचिव को सदन के पटल पर रखे गए उपराष्ट्रपति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर 10 दिसंबर को प्राप्त संचार पर राज्यसभा के उपसभापति द्वारा दिया गया विस्तृत निर्णय रखने को कहा। इसके बाद सदन में सबसे पहले सभापति ने भाजपा के राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक को बोलने का मौका दिया। कोन्याक ने सदन में बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनके सम्मान और स्वाभिमान को गहरी ठेस पहुंचाई है। आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभापति से भी लिखित शिकायत कर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का ब्यौरा दिया।
Parliament Winter session: लोकसभा 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.
#ParliamentWinterSession2024 #WinterSession2024 #LokSabha #InKhabar #LatestUpdates pic.twitter.com/1Y5HpiDlWb— InKhabar (@Inkhabar) December 19, 2024
22वां दिन
18 दिसंबर 2024
विवाद- लोकसभा में विपक्षियों का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां दिन है। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के साथ संविधान पर चर्चा मंगलवार को समाप्त हो गई। इस दौरान अमित शाह ने जोरदार भाषण दिया। उन्होंने विपक्ष, खासकर कांग्रेस पार्टी पर कई कटाक्ष किए। उन्होंने कांग्रेस पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि उसे पिछड़े वर्गों की प्रगति की भी परवाह नहीं है। अमित शाह के भाषणों के कुछ अंशों पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। इसका कड़ा विरोध किया। कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में विपक्षियों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया है। हंगामें के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा की कार्यवाही 19 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
Lok Sabha | #LokSabha pic.twitter.com/sderUl7t9U
— News24 (@news24tvchannel) December 18, 2024
21वां दिन
14 दिसंबर 2024
विवाद- विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान 11 संकल्प दिए। भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब देश संविधान के 25 वर्ष पूरे कर रहा था उसी समय हमारे संविधान को नोच दिया गया, आपातकाल लाया गया। संवैधानिक व्यवस्थाओं को समाप्त कर दिया गया, देश को जेल खाना बना दिया गया, नागरिकों के अधिकारों को लूट लिया गया, प्रेस की स्वतंत्रता को ताला लगा दिया गया, कांग्रेस के माथे पर यह जो पाप है वह धूलने वाला नहीं है।” हालांकि कुछ देर बाद लोकसभा की कार्यवाही 16 दिसंबर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
लोक सभा की कार्यवाही 16 दिसंबर को पुनः बैठक के लिए स्थगित कर दी गई।#WinterSession2024 pic.twitter.com/ixyBqiE0EC
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 14, 2024
20वां दिन
12 दिसंबर 2024
विवाद- सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने को लेकर हंगामा, कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने संबंधी नोटिस और अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के संबंधों के आरोपों के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर चला और इस कारण हुए हंगामे की वजह से उच्च सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे जैसे ही शुरू हुई, जोरदार हंगामा शुरू हो गया. हंगामे और नारेबाजी के बीच उच्च सदन की कार्यवाही जारी है। विपक्ष की ओर से एक सदस्य ने पॉइंट ऑर्डर रेज करते हुए बांग्लादेश का मुद्दा उठाया। इस पर सभापति ने टोकते हुए कहा कि यह पॉइंट ऑफ ऑर्डर नहीं है। जिसके बाद विपक्ष ने भारी हंगामा किया और राज्यसभा को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में आज सत्ताधारी और विपक्षी सदस्यों के बीच अडानी समूह के खिलाफ कथित रिश्वत के आरोपों और अमरीका स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन और कांग्रेस नेताओं के बीच मिलीभगत के आरोप-प्रत्यारोपों के कारण हुए हंगामे के चलते सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। pic.twitter.com/OqbZljGbRN
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) December 12, 2024
19वां दिन
11 दिसंबर 2024
विवाद- धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव संबंधी नोटिस पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा में बुधवार को सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के प्रस्ताव संबंधी नोटिस और जार्ज सोरोस से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संबंधों के आरोपों के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने भारी हंगामा किया, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। पहली बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही आरंभ हुई तो आसन पर उपसभापति हरिवंश थे। उन्होंने प्रश्नकाल शुरु करने की कोशिश की लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से हंगामा शुरु हो गया। हंगामे के बीच नड्डा ने नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति के मुद्दे पर बुधवार को किए गए एक संवाददाता सम्मेलन का उल्लेख किया और कहा कि नियमों के हिसाब से आसन पर न तो सवाल उठाया जा सकता है और न ही इसकी आलोचना की जा सकती है। हंगामा को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित#ParliamentSesion #RajyaSabha pic.twitter.com/ddbYmmgGdx
— News18 India (@News18India) December 11, 2024
18वां दिन
10 दिसंबर 2024
विवाद- जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर हंगामा, कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा और लोकसभा में आज भी बीजेपी ने अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस के मुद्दे को उठाया, जिसका कांग्रेस ने खंडन किया। कांग्रेस ने कहा कि नेता सदन ने जो कुछ भी कहा है, वह पूरी तरह से सतही, गलत और आधारहीन है। हम इसका खंडन करते हूं। इसके बाद कांग्रेस ने अन्य मुद्दे पर बसह की मांग की, जिसमें बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामा बढ़ता देखा, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। स्थगन से पहले सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में वाणिज्य पोत परिवहन विधेयक, 2024 पेश किया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय व्यापार के अवसरों का विस्तार करने, जहाजों के स्वामित्व के लिए पात्रता मापदंड बढ़ाने और भारतीय टन भार में वृद्धि के लिए प्रावधान हैं। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के बीच सदन में विधेयक पेश किया। यह विधेयक, वाणिज्य पोत परिवहन अधिनियम, 1958 में संशोधन के लिए लाया गया है।
अदानी और सोरोस मुद्दे पर हंगामे के बीच लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
पूरी ख़बर: https://t.co/0ye9bC0t4R pic.twitter.com/Vx2W98oSVI
— BBC News Hindi (@BBCHindi) December 10, 2024
17वां दिन
09 दिसंबर 2024
विवाद- जॉर्ज सोरोस, अदाणी मुद्दे पर संसद में हंगामा
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सोमवार को लोकसभा में फिर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा की कार्यवाही फिर से 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गई। इससे पहले सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित हुआ था। सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को देशद्रोही कहने पर हंगामें के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के मसले पर हंगामा चर्चा की मांग को लेकर लगातार हंगामा जारी रहा। सत्ता पक्ष लगातार चर्चा की मांग करता रहा। सदन में भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
#Watch | Rahul Gandhi हुए खड़े, एक मिनट में सदन की कार्यवाही स्थगित |#loksabha #rahulgandhi #livehindustan
Watch On YouTube – https://t.co/yYXw9dF2M7 pic.twitter.com/AImqnPkbUR
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 9, 2024
16वां दिन
06 दिसंबर 2024
विवाद- विपक्ष का भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित
संसद का शीतकालीन सत्र पहले दिन से ही हंगामेदार रहा है। विपक्षी दल लगातार अडानी और संभल हिंसा को लेकर सरकार पर हमला कर रहे हैं। शीतकालीन सत्र में दूसरे हफ्ते की शुरुआत में भी संसद में गतिरोध बरकरार रहा और दोनों सदन नहीं चल पाए। पिछले हफ्ते में इन्हीं मुद्दों को उठाया गया था और सदन की कार्यवाही कुछ देर के बाद ही स्थगित करनी पड़ी थी। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने एक- दूसरे खूब आरोप लगाए और सदन न चलने के लिए दोनों ने एक- दूसरे को जिम्मेदार ठहराया। दरअसल, शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी,’कल (गुरुवार) सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने हमें जानकारी दी कि सीट नंबर 222 से कैश मिला है। यह सीट तेलंगाना से सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है।’ राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने जैसे ही नोट मिलने की बात कही, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था।’ खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया। अंत में उन्होंने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।
#WATCH राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु… pic.twitter.com/Jz26iKuHvQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
15वां दिन
05 दिसंबर 2024
विवाद- संभल हिंसा को लेकर लोकसभा में हंगामा
आज संभल हिंसा को लेकर सदन में हंगामा हो गया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पुलिस द्वारा गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया। उस समय वह हिंसा प्रभावित संभल जा रहे थे। अपने नोटिस में गोगोई ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को संभल जाने से रोककर सरकार ने विपक्ष के सरकार को जिम्मेदार ठहराने के अधिकार की ‘अवहेलना’ की है। यह गंभीर चिंता का विषय है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को हाल के क्षेत्रीय तनाव की जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए कल संभल जाने से रोका गया। इस यात्रा का उद्देश्य शांति और सद्भाव को बढ़ावा देना था।
दिल्ली – लोकसभा में विपक्षी सांसदों का हंगामा
➡रेल संशोधन बिल पर हंगामा
➡लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
➡भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित.
➡रेल बिल पर चर्चा के दौरान निजीकरण रोकने की मांग#Delhi @LokSabhaSectt #BigNews pic.twitter.com/DTzIHNuYrG— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 5, 2024
14वां दिन
2 दिसंबर 2024
विवाद- विपक्ष ने अपनी मांगों को लेकर किया हंगामा, कार्यवाही स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का पांचवां दिन भी बर्बाद हो गया। आज सोमवार को 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसदों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। माना जा रहा था कि वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से आज लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश किया जा सकता है, लेकिन नहीं हो सका।
Rajya Sabha adjourned to meet again at 12:00 noon today. pic.twitter.com/rBgk984mk0
— ANI (@ANI) December 2, 2024
13वां दिन
29 नवंबर 2024
विवाद- विपक्ष की नारेबाजी के बीच कार्यवाही स्थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का आज पांचवा दिन है। आज के इस सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट में ही स्थगित कर दी गई। इसके अलावा लोकसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई, जिसके बाद इसे पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “इसकी सराहना नहीं की जा सकती। हम एक बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे कार्य जन-केंद्रित नहीं हैं। हम अप्रासंगिक होते जा रहे हैं।”
Parliament Winter Session: हंगामे के साथ लोकसभा की कार्यवाही 2 दिसंबर तक के लिए स्थगित | Loksabha Session 2024 #pmmodi #parliamentsession #parliamentwintersession2024 #wintersession2024 #sansad #bjp #congress #priyankagandhi #rahulgandhi #delhi #loksabha #loksabhasession2024… pic.twitter.com/iB0zDRLW94
— First India News (@1stIndiaNews) November 29, 2024
12वां दिन
28 नवंबर 2024
विवाद- विपक्ष का भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित
इस सत्र का चौथा दिन भी विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। सोमवार और बुधवार दोनों ही दिन विपक्ष के हंगामें के कारण संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। लोकसभा को पहले दोपहर 12 बजे और राज्यसभा को सुबह 11.30 बजे तक स्थगित किया गया था लेकिन उसके बाद दोनों ही सदनों को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था।
Parliament Winter Session 2024: हंगामे के साथ लोकसभा की कार्यवाही स्थगित | Loksabha Session 2024#pmmodi #parliamentsession #parliamentwintersession2024 #wintersession2024 #sansad #rahulgandhi #bjp #congress #delhi #loksabha #loksabhasession2024 #loksabhasession #ombirla… pic.twitter.com/3QKd2OjAzf
— First India News (@1stIndiaNews) November 28, 2024
11वां दिन
27 नवंबर 2024
विवाद- विपक्ष का भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित
शीतकालीन सत्र के तीसरा दिन भी विपक्ष ने भारी हंगामा किया। विपक्ष के हंगामें को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा को बुधवार को दो बार स्थगित करने के बाद दिन भर के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन में अमेरिका में गौतम अडानी-अभियोग मुद्दे पर विपक्ष की मांग के बीच हंगामा हुआ, जिसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया।
Parliament Winter Session: भारी हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित |Rajyasabha Session 2024#rajyasabha #rajyasabhasession #pmmodi #parliamentsession #parliamentwintersession2024 #wintersession2024 #sansad #rahulgandhi #bjp #congress #delhi #rajyasabhawintersession2024… pic.twitter.com/QQJzSAuvnJ
— First India News (@1stIndiaNews) November 27, 2024
दसवां दिन
25 नवंबर 2024
विवाद- अडानी मुद्दे पर संसद में विपक्ष का हल्ला, कार्यवाही स्थगित
शीतकालीन सत्र का पहला दिन ही हंगामें की भेंट चढ़ गई। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार को जल्द ही 27 नवंबर (बुधवार) तक के लिए स्थगित करनी पड़ गई। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही व्यवधानों की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा। विपक्षी सांसद कई मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे थे, जिनमें उद्योगपति गौतम अडानी ग्रुप पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप भी शामिल हैं।
Parliament Winter Session : हंगामे की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पहला दिन, सदन की कार्यवाही 27 नवंबर तक स्थगितhttps://t.co/P0PnUJG8cS#Pmmodi #ParliamentWinterSession2024 #ParliamentWinterSession
— India Public Khabar (@ipkhabar) November 25, 2024
नौवां दिन
31/07/2024
विवाद- लोकसभा में भारी हंगामा, कार्यवाही स्थगित
मानसून सत्र के आठवें दिन भी सदन में विपक्षी दलों के सांसदों का हंगामा देखने को मिला। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसदों ने जोरदार हंगामा और नारेबाजी की। विपक्षी सांसदों के हंगामे पर सवाल खड़ा करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सुबह शाम जाति की बात करने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस यहां जाति पूछने पर सवाल खड़ा करना चाहती है। उन्होंने कांग्रेस पर सेना का अपमान करने, लोकतंत्र को कमजोर करने और देश में हिंसा और अराजकता फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सदन नियमों से ही चलेगा। हंगामा लगातार बढ़ता गया। विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही को चलाने का प्रयास किया। लेकिन विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा वेल में आकर तख्तियां लहराने के बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
#Watch : अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर विपक्ष का जोरदार हंगामा #livehindustan #loksabha #anuragthakur pic.twitter.com/cygVh1Ogyr
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 31, 2024
आठवां दिन
22/07/2024
विवाद- नीट के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
सोमवार से संसद के मानसून सत्र का आगाज हो चुका है। सत्र की शुरुआत नीट पेपर लीक के मुद्दे पर हंगामे के साथ शुरू हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और उनका मानना है कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है। लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है। शिक्षा मंत्री ने सबकी कमियां तो गिना दीं, लेकिन अपनी पर बात वो नहीं करते हैं। तो वहीं सपा सांसद अखिलेश यादव ने भी नीट के मुद्दे पर सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी। अखिलेश ने दावा किया कि कुछ सेंटर ऐसे हैं जहां 2,000 से ज्यादा छात्र पास हुए हैं। जब तक शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं, छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा। राहुल गांधी के एक सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुझे किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। इसके अलावा राहुल गांधी के द्वारा संसद में देश की परीक्षा प्रणाली को बकवास बताए जाने पर भी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि विपक्ष के नेता के इस बयान की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सात साल में पेपर लीक का ठोस सबूत नहीं मिला है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब बोल रहे थे तो उस दौरान विपक्ष के नेता जमकर हंगामा करने लगे। एक साथ, एक स्वर में हंगामा कर रहे नेताओं को शांत कराने के लिए स्पीकर ओम बिड़ला बार-बार उन्हें शांत करते नजर आएं।
लोकसभा में नीट पर हंगामा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले-”कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई…लेकिन पक्के सबूत नहीं…”@ombirlakota@anchorviveks @amrit2tweet#NEET #LokSabha #EducationMinister #VistaarNews pic.twitter.com/FEkXyiLWLq
— Vistaar News (@VistaarNews) July 22, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.js
सातवां दिन
02/07/2024
विवाद- पीएम मोदी के संबोधन के दौरान हंगामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लिया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री ने जैसे ही बोलना शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। पीएम के संबोधन की शुरुआत होते ही विपक्ष के कई सांसद अपनी सीटों पर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। हंगामा इतना बढ़ा कि भाषण देते-देते पीएम मोदी सीट पर बैठ गए। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को फटकार लगाई, तब जाकर पीएम मोदी का संबोधन फिर शुरू हुआ। दरअसल, राहुल गांधी विपक्ष के सांसदों को वेल में जाने के लिए इशारा कर रहे थे। इस पर स्पीकर ने कहा कि “नेता प्रतिपक्ष का ये रवैया आपका सही नहीं है। संसदीय इतिहास में नेता प्रतिपक्ष का ऐसा आचरण बिल्कुल गलत है।” पीएम मोदी जब संबोधन दे रहे थे उस दौरान राहुल गांधी के कहने पर पूरे विपक्ष ने हूटिंग करना शुरू कर दिया। राहुल गांधी खुद भी हूटिंग करते देखे गए। अब ऐसे में अगर स्पीकर राहुल गांधी और अन्य सदस्य को सस्पेंड कर दें तो लोकतंत्र का रोना शुरू हो जाएगा।
सदन में प्रधानमन्त्री के वक्तव्य के समय हूटिंग करते राहुल गांधी।
सुनने कि अक्षमता है नहीं और कहता है 1-1 डिबेट करनी है 😂
pic.twitter.com/dOj1joXWPq— Manoj Singh™ (@ManojSDabas) July 2, 2024
छठा दिन
01/07/2024
विवाद- नीट पर हंगामा, वॉकआउट
18वीं लोकसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बेवजह का NEET मुद्दा उठा दिया और विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि, स्पीकर ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा शुरू करवा दी। इसके बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर ED और CBI के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। सत्ता पक्ष से राजनाथ सिंह ने कहा, “संसद की कार्यवाही कुछ नियमों और परंपराओं के आधार पर चलती है। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आप जिस भी विषय पर चर्चा करना चाहते हैं उस पर चर्चा करें लेकिन एक बार राष्ट्रपति से संबंधित जो धन्यवाद प्रस्ताव है उसको पारित करने के बाद ही करें।” लेकिन विपक्ष ने एक नहीं सुनी क्योंकि हंगामा खड़ा करना ही उनका मकसद है।
#BreakingNews : लोकसभा से विपक्ष का वॉकआउट, NEET पर चर्चा चाहता था विपक्ष#LokSabha #NEET #RahulGandhi #Congress | @Nidhijourno pic.twitter.com/IhswLjMroq
— Zee News (@ZeeNews) July 1, 2024
पांचवां दिन
28/06/2024
विवाद- नीट पेपरलीक पर हंगामा
18वीं लोकसभा सत्र के पांचवें दिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी पेपर लीक मामले पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने NEET का मुद्दा उठाया और विपक्षी सांसदों के साथ मिलकर इस मामले पर चर्चा की मांग की। विपक्ष राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पेपरलीक मसले पर चर्चा करने की मांग को लेकर हंगामा किया। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
देश की 18वीं Lok Sabha के पहले सत्र का आज पांचवां दिन है। शुक्रवार को पांचवें दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू ही होने वाली थी कि विपक्ष ने जोरदार हंगामा मचाना शुरू कर दिया। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।… pic.twitter.com/7gIfnR2UPH
— Rajasthan First (@Rajasthanfirst_) June 28, 2024
चौथा दिन
27/06/2024
पहला विवाद- राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार
18वीं लोकसभा के विशेष सत्र के चौथे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार किया। राष्ट्रपति का अभिभाषण सुनने के बजाय सदन के बाहर आम आदमी पार्टी के सांसदों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी ने एक भ्रष्ट नेता को बचाने के लिए हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को रिहा करो जैसे नारे लगाए।
महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार और उसी समय एक भ्रष्ट को बचाने के लिए हंगामा, @AamAadmiParty ने देश का अपमान किया है और दिल्ली का नाम खराब किया है। pic.twitter.com/R1moGX5PAI
— Preety Agarwal (@PreetyAgarwaal) June 27, 2024
चौथा दिन
27/06/2024
दूसरा विवाद- राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हंगामा
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में लगातार चौथे दिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा। चौथे दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के दौरान जब नई शिक्षा नीति एवं पेपर लीक, संविधान, इमरजेंसी और नार्थ ईस्ट का जिक्र आया तो विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय विपक्षी सांसदों ने ‘नीट-नीट’ के नारे लगाए। इस दौरान राष्ट्रपति को विपक्षी सांसदों को सुनिए-सुनिए तक कहना पड़ा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया पेपरलीक का जिक्र, कहा- परीक्षाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता जरूरी#ParliamentSession #DroupadiMurmu | @rashtrapatibhvn pic.twitter.com/6gNRDJa2Ca
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) June 27, 2024
चौथा दिन
27/06/2024
तीसरा विवाद- सेंगोल पर बवाल
18वीं लोकसभा के पहले सत्र में चौथे दिन विपक्ष ने एक बेवजह का मुद्दा उठाकर विवाद पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने सेंगोल को संसद से हटाने की मांग कर दी। सपा सांसद आरके चौधरी ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज, मैंने इस सम्मानित सदन में आपके समक्ष सदस्य के रूप में शपथ ली है कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा लेकिन मैं सदन में पीठ के ठीक दाईं ओर सेंगोल देखकर हैरान रह गया। महोदय, हमारा संविधान भारतीय लोकतंत्र का एक पवित्र ग्रंथ है, जबकि सेंगोल राजतंत्र का प्रतीक है। हमारी संसद लोकतंत्र का मंदिर है, किसी राजे-रजवाड़े का महल नहीं।’ सांसद आरके चौधरी ने आगे कहा, ‘मैं आग्रह करना चाहूंगा कि संसद भवन में सेंगोल हटाकर उसकी जगह भारतीय संविधान की विशालकाय प्रति स्थापित की जाए।’ इसके बाद आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा कि ये लोकतंत्र है राजतंत्र नहीं, सेंगोल हटना चाहिए। देश के पहले प्रधानमंत्री नेहरू ने इसे अंग्रेज़ों से भारत को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर स्वीकार किया था। बाद में इसे नेहरू ने एक म्यूज़ियम में रखवा दिया था और तब से सेंगोल म्यूज़ियम में ही रखा है। लेकिन पीएम मोदी ने इसे नई संसद बनने के बाद इसे सदन में स्थापित किया। जिसे अब विपक्ष हटाने की मांग कर रहा है। इससे पता चलता है कि विपक्ष के मन में भारतीय संस्कृति और इतिहास के प्रति कोई सम्मान नहीं है। ये तमिल संस्कृति के प्रति इंडी अलायंस की नफरत को भी दर्शाता है।
सपा ने सेंगोल को लेकर बड़ी मांग कर दी. जिससे विवाद बढ़ गया. सपा ने कहा, संसद भवन में सेंगोल को हटाकर संविधान को रखना चाहिए. जिसपर विवाद बढ़ गया.
संविधान या सेंगोल?
सेंगोल पर अखिलेश यादव का बयान सुनिए 👇🏻#Sengol #RkChaudhary #AkhileshYadav #SP #LatestNews #ParliamentSession pic.twitter.com/GmogfbI4tB— BBA LIVE (@bba_live) June 27, 2024
तीसरा दिन
26/06/2024
विवाद- आपातकाल की निंदा पर हंगामा
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन (26 जून 2024) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कुर्सी संभालते ही प्रधानमंत्री मोदी और सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। साथ ही आपातकाल की निंदा की। इस दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 1975 के आपातकाल पर एक बयान पढ़ा और इसे भारत के इतिहास का एक काला अध्याय बताया। ओम बिरला ने कहा, ‘ये सदन 1975 में देश में आपातकाल (इमरजेंसी) लगाने के निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा करता है। इसके साथ ही हम, उन सभी लोगों की संकल्पशक्ति की सराहना करते हैं, जिन्होंने आपातकाल का पुरजोर विरोध किया, अभूतपूर्व संघर्ष किया और भारत के लोकतंत्र की रक्षा का दायित्व निभाया।’ इस पर विपक्ष की आपत्ति जताते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।
एमरजेंसी याद दिलाई, विपक्ष का पारा हाई!
संसद में आपातकाल पर 1 मिनट का मौन
एमरजेंसी की निंदा पर विपक्ष का हंगामा#18thLokSabha #LoksabhaSpeaker #NDA #PMModi #OmBirla #PMModi #BJP #Congress @_poojaLive pic.twitter.com/Qjmmgwd1PM— News18 India (@News18India) June 26, 2024
दूसरा दिन
25/06/2024
विवाद- स्पीकर पद पर तकरार
आमतौर पर लोकसभा अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने जाने की परंपरा रही है। लेकिन विवाद के लिए विवाद पैदा करने की मंशा लेकर चल रहे इंडी अलायंस ने इस पर सहमति नहीं जताई। ऐसे में 1952 के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि जब स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि इंडी गठबंधन की ओर से भी लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की ओर से ओम बिरला का नाम फाइनल हुआ। उधर इंडी अलायंस की ओर से के. सुरेश का नाम सामने आया। के. सुरेश ने स्पीकर पोस्ट के लिए विपक्ष की ओर से नामांकन कर दिया। इसके बाद बुधवार 26 जून 2024 को ओम बिरला को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया।
स्पीकर पद पर तकरार, बीजेपी – कांग्रेस में वॉर
कांग्रेस को उम्मीद NDA के खेमे से भी मिलेगा सपोर्ट
बीजेपी लगा रही है विपक्ष पर विरोध के लिए विरोध करने का आरोप @BJP4Rajasthan @BJP4India @INCIndia @INCRajasthan #RajasthanWithNews18 pic.twitter.com/XODwcOhbR7— News18 Rajasthan (@News18Rajasthan) June 25, 2024
पहला दिन
24/06/2024
विवाद- प्रोटेम स्पीकर पर विवाद
18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार (24 जून) को शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार सुबह भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने प्रोटेम स्पीकर पद के लिए महताब का नाम आने पर आपत्ति जताई और हंगामा किया। प्रोटेम स्पीकर पर विवाद के बीच विपक्ष ने असहयोग करने की रणनीति बनाई। विपक्षी दलों ने सांसदों की शपथ के दौरान प्रोटेम स्पीकर के सहयोग के लिए स्पीकर की कुर्सी पर नहीं बैठने का फैसला किया। विपक्षी गठबंधन ने पीठासीन अधिकारियों के पैनल से अपने सदस्यों को हटाने का फैसला किया। इन सदस्यों को 26 जून को अध्यक्ष (स्पीकर) के चुनाव तक लोकसभा की कार्यवाही के संचालन में महताब की सहायता करने के लिए नियुक्त किया गया था। इससे पहले राष्ट्रपति ने लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने में महताब की सहायता के लिए कोडिकुन्निल सुरेश (कांग्रेस), टी आर बालू (द्रमुक), राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते (दोनों भाजपा) तथा सुदीप बंदोपाध्याय (तृणमूल कांग्रेस) को नियुक्त किया था।
प्रोटेम स्पीकर के विवाद पर TMC के सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा है कि विपक्ष का गठबंधन इंडिया प्रोटेम स्पीकर के पैनल से दूर रहेगा #18thLokSabhaSession#ParliamentSession2024#ProTemSpeaker@theanupamajha@nirajjournalistpic.twitter.com/lOKJa2dYC3
— News18 India (@News18India)