बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बेवजह की कूद-फांद कर रहे तेजस्वी यादव का एंटी हिंदू चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है। एक ओर तेजस्वी यादव मुस्लिम तुष्टिकरण की इंतेहा करते हुए वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में डालने की बात करते हैं, तो दूसरी ओर उनकी दिखावटी आस्था का भी पर्दाफाश हो गया है। तेजस्वी यादव सिर्फ मतलब पड़ने पर मंदिर जाते हैं और फिर बाहर निकलते ही तत्काल टीका मिटा देते हैं। ताकि टीका देखकर मुस्लिम कहीं नाराज ना हो जाएं और उनका MY फैक्टर एक बार फिर फेल हो जाए। जनता अब ऐसे फर्जी हिंदुओं को पहचान चुकी है। देवी मां के नवरात्रों में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को मटन बनाकर खिलाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके पुत्र तेजस्वी यादव किस मुंह से सावन में नॉनवेज जा जिक्र कर रहे हैं? राजद का सनातन विरोधी चेहरा इससे भी उजागर होता है कि राजद नेता और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव तो भगवान श्री राम के पावन ग्रंथ रामचरितमानस को ही नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बता चुके हैं।
तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू, मतलब के लिए मंदिर गए और फिर टीका मिटाया
राजद नेता तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के सनातन का विरोध करने और फर्जी हिंदू बनने के एक नहीं, अनेक उदाहरण हैं। कुछ समय पहले तेजस्वी यादव मिथिला में अहिल्या महोत्सव में शामिल हुए। वहां पर उन्होंने दिखावे के लिए टीका-चंदन किया। लेकिन, इनका दोहरा पैमाना देखिए कि वहां से निकलने के बाद ही इन्होंने टीका मिटा भी दिया। क्योंकि राजद नेता केवल दिखावे और जरूरत पड़ने पर मंदिर जाते हैं। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने तेजस्वी यादव पर कड़ा प्रहार करते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को फर्जी हिंदू करार दिया। उन्होंने कहा कि यह जरूरत पड़ने पर मंदिर जाते हैं और निकलते ही टीका मिटा देते हैं। यह उनकी दिखावटी आस्था को दर्शाता है। जनता अब इन जैसे फर्जी हिंदुओं को पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू हैं, जिन पर किसी भी कीमत पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। राजनीति में अब तेजस्वी यादव की विश्वसनीयता खतरे में आ चुकी है। आज इन लोगों की साख राजनीति में पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। इसी वजह से इन्हें नकारा जा रहा है।
तुष्टिकरण की इंतेहा, वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में डालेंगे
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुस्लिम तुष्टिकरण की इंतेहा दिखाते हुए कहा कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन सत्ता में आने पर वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में डाल देगा। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि वे केवल एक विशेष समुदाय के सशक्तिकरण के लिए शरिया कानून लाने की शक्ति हासिल करना चाहते हैं, जबकि एनडीए समाज के सभी वर्गों की प्रगति के लिए काम करता है। भाजपा ने वक्फ अधिनियम पर टिप्पणी को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। भाजपा नेता भाटिया ने उन्हें उन्हें “मौलाना” कहते हुए कहा कि वे बिहार में सांप्रदायिक आधार पर समाज का ध्रुवीकरण करने की साजिश कर रहे हैं। इससे यह साफ हो गया है कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में विपक्षी महागठबंधन को “आसन्न” हार का अभी से आभास हो गया है। उन्होंने कहा मैं ‘नमाज़वादी’, ‘मलूणा’ और ‘तुष्टीकरण करने वालों’ के नेता तेजस्वी यादव से पूछता हूं कि क्या उन्होंने कभी संविधान पढ़ा है? क्या कभी संविधान की मूल भावना का पालन किया है? उन्होंने पूछा कि क्या कोई राज्य सरकार संसद द्वारा पारित कानून को रद्दी में डाल सकती है।
तेजस्वी यादव ने मुस्लिमों की सभा में संस्कारहीन भाषण दिया
बिहार की सियासत में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के एक बयान से हलचल मच गई है। तेजस्वी यादव ने पटना के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ, दस्तूर बचाओ’ सम्मेलन में कहा, ‘ये देश किसी के बाप का नहीं है!’ तेजस्वी यादव के इस बयान पर एनडीए नेताओं ने भी करारा जवाब देते हुए ‘संस्कारहीन’ तक बोल दिया। गांधी मैदान में इमारत-ए-शरिया द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में तेजस्वी ने वक्फ संशोधन बिल को सत्ता में आने के बाद फाड़ने तक की बात कही। दरअसल, तेजस्वी यादव का बयान उनकी मुस्लिस तुष्टिकरण की नीति को दर्शाता है। बिहार की 17 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है, जिसमें 73 प्रतिशत पसमंदा मुस्लिम हैं और आरजेडी का परंपरागत ‘MY’ (मुस्लिम-यादव) समीकरण हिंदुओं के खिलाफ मुस्लिमों को एकजुट करने का है। जहां तक बिल की बात है तो हकीकत यह है कि यह बिल पारदर्शिता और पसमंदा मुस्लिमों के हित में है। बीजेपी और जेडीयू नेताओं का दावा है कि यह बिल पारदर्शिता के साथ ही पसमंदा मुस्लिमों को ताकत देगा।
नवरात्र और सावन में मछली-मटन खाता है तेजस्वी का परिवार
राजद नेताओं की हिंदू और सनातन विरोधी मानसिकता की पोल पीएम मोदी भी खोल चुके हैं। नवरात्रि के दौरान सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के नॉनवेज खाने के वीडियो वायरल होने के बाद पीएम मोदी ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के अलावा लालू यादव पर हमला बोला। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि सावन के महीने में एक सजायाफ्ता, जिसे कोर्ट ने सजा दी, जो जमानत पर बाहर हैं, ऐसे मुजरिम के घर जाकर मटन बनाने का मौज ले रहे थे। उसके बाद पीएम ने कहा कि इतना ही नहीं उसका वीडियो बनाकर के देश के लोगों को चिढ़ाने का काम कर रहे थे। इसके पीछे इनकी मंशा मुस्लिम तुष्टिकरण की भी है। कानून किसी को कुछ भी खाने से नहीं रोकता है और ना ही मोदी रोकता है। सबको स्वतंत्रता है कि जब मन करे वेज और नॉनवेज खाए। लेकिन, इन लोगों की मंशा दूसरी होती है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर मुकेश सहनी के साथ मछली खाने का वीडियो शेयर किया था। वे उस वक्त मुकेश सहनी के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले हुए थे।
लालू यादव ने बेटी के घर में राहुल को मटन बनाना सिखाया
तेजस्वी यादव के मटन वीडियो पर बिहार बीजेपी के नेता विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी भी हमला बोल चुके हैं। तेजस्वी यादव के उस वीडियो की खूब आलोचना हो रही है। सियासी जानकार मानते हैं कि ऐसा नहीं है कि यादव नवरात्रि नहीं मनाते हैं। तेजस्वी यादव वो वीडियो शेयर करके खुद ही फंस गए हैं। बिहार क्या देश की आम जनता भी उस वीडियो से खुश नहीं है। तेजस्वी यादव को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। सियासी जानकार मानते हैं कि नवरात्रि और चैती छठ के इस पावन पर्व पर तेजस्वी को ऐसा नहीं करना चाहिए था। तेजस्वी यादव ने उसका वीडियो बनाकर लोगों को चिढ़ाने का काम किया है। चुनाव के दौरान छोटी से छोटी बातों का ख्याल रखना चाहिए। लोग किस बात से आहत हुए हैं। तेजस्वी यादव के इस कृत्य से लालू यादव भी खुश होंगे, क्योंकि वे खुद राहुल गांधी के साथ मटन बनाने को इंजॉय कर चुके हैं।
लोकप्रिय नेता, लालू जी से उनकी सीक्रेट रेसिपी और ‘राजनीतिक मसाले’ पर दिलचस्प बातचीत हुई।
ग़रीबों, वंचितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए INDIA की सोच एक है – समानता, प्रगति और सशक्तिकरण।
लालू जी से मेरी ख़ास मुलाक़ात का पूरा वीडियो यूट्यूब पर देखें: https://t.co/5RbVDqVfY0 pic.twitter.com/59jekdEBgQ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 2, 2023
राहुल ने लिख-मटन बनाने की सीक्रेट रेसिपी के साथ-साथ राजनीति
दरअसल, राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से मटन बनाना सीखा था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने बकायदा इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। वो मटन बनाने की सीक्रेट रेसिपी के साथ-साथ राजनीति के गुर भी लालू यादव से सीखते नजर आ रहे हैं। जब लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर राहुल गांधी पहुंचे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने लालू परिवार संग न सिर्फ बिहारी मटन का स्वाद चखा था, बल्कि इसे बनाया भी था। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कैप्शन लिखा- लालू जी की सीक्रेट रेसिपी और राजनीतिक मसाला। वीडियो में राहुल गांधी लालू यादव से मटन की रेसिपी के साथ राजनीतिक मसालों की टिप्स भी लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा और तेजस्वी भी वहां पर मौजूद थे।
राम राम!
लालू यादव मटन बनाना सीखा रहे हैं इसका मतलब इनके घर भी बनता होगा।
यह तो बस नाम के हिंदू हैं। छी छी
— Som Patel (@sompatelindia) September 2, 2023