Home समाचार जब लीडर फ्रंटफुट पर बैटिंग करे, तो टीम खुलकर खेलती है- देखिए...

जब लीडर फ्रंटफुट पर बैटिंग करे, तो टीम खुलकर खेलती है- देखिए बाउंड्री पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सूर्या ने क्या कहा

SHARE
फाइल फोटो

एशिया कप 2025 का फाइनल भले ही दुबई के मैदान पर खेला गया हो, लेकिन असली मुकाबला तो भारत-पाकिस्तान के लोगों के दिलों में था। जंग भारत-पाकिस्तान के जज्बे की थी, भावनाओं के बीच की थी। और नतीजा वही हुआ जिसकी उम्मीद देश कर रहा था। भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में तीसरी बार मात दी और एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली भारतीय टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है। लेकिन इस जीत को और ऐतिहासिक बना दिया दो लोगों ने- एक कप्तान सूर्य कुमार यादव, और दूसरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट और कप्तान सूर्या की प्रतिक्रिया ने माहौल में जोश और जज्बा भर दिया, जैसे मैदान के बाहर भी एक और मुकाबला शुरू हो गया हो। मैच के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर!” बस, इतना ही काफी था देश झूम उठा, और पाकिस्तान में सन्नाटा छा गया।

इस एक लाइन ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। पीएम मोदी के इस बयान को न सिर्फ फैंस ने हाथों-हाथ लिया, बल्कि यह पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हलचल का कारण बना। यह महज एक ट्वीट नहीं था, बल्कि एक ऐलान था कि भारत अब हर मोर्चे पर रंग जमाएगा, फिर चाहे मैदान की बाउंड्री हो या देश की सरहद।

फोटो सोशल मीडिया

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, जिनकी अगुवाई में टीम ने पाकिस्तान को तीन बार हराया, उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब देश का लीडर फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करता है। ऐसा लगता है जैसे वो खुद स्ट्राइक लेकर रन बना रहे हैं। जब सर सामने हों, तो खिलाड़ी खुलकर खेलते हैं।

इस एक बयान ने बता दिया कि मैदान में जीत सिर्फ 11 खिलाड़ियों की नहीं थी, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों की थी, जिनका कप्तान मैदान में सूर्या था, और बाहर पीएम मोदी। सूर्यकुमार की ये बात केवल एक बयान नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर एक तीखा कटाक्ष भी था — जिसने टूर्नामेंट में तीनों बार भारत से मुंह की खाई। भारत और पाकिस्तान की टीमें इस एशिया कप में कुल तीन बार आमने-सामने आईं और हर बार पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। इससे पहले सुपर 4 और ग्रुप स्टेज में भी भारत ने बाजी मारी थी। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, हर फील्ड में भारत भारी पड़ा। एक ही टूर्नामेंट में तीन हार ने पाकिस्तान के क्रिकेट ढांचे और रणनीति पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

फोटो सोशल मीडिया

पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर वाले ट्वीट को लाखों लाइक्स और रीट्वीट मिल चुके हैं। भारतीय फैंस ने इस ट्रेंड को एक जश्न में बदल दिया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और पत्रकार हार की वजहें खोजते फिर रहे हैं। भारत की यह जीत सिर्फ ट्रॉफी नहीं, एक संदेश है अब भारत मैदान में भी फ्रंट फुट पर खेलता है, और उसके नेता भी।

Leave a Reply