पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान के साथ कभी भी लड़ाई शुरू हो सकती है। ऐसे में केंद्र सरकार बुधवार, 7 मई को मॉक ड्रिल करने जा रही है। इसका उद्देश्य युद्ध जैसी स्थिति में आम लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए तैयार करने का है। इस मॉक ड्रिल में युद्ध जैसे सीन क्रिएट किए जाएंगे। हवाई हमले के सायरन बजेंगे, शहरों की बिजली बंद की जाएंगी, बचाव के अभ्यास किए जाएंगे और आपातकालीन सेवाएं तत्काल लोगों तक पहुंचाएं जाएंगे। लेकिन इस युद्ध जैसे माहौल में कुछ किसान नेता आंदोलन के नाम पर रेल रोककर सेना की आवाजाही रोकने जा रहे है। कुछ किसान नेता इस जरूरी मॉक ड्रिल में बाधा पैदा करना चाहते हैं। आंदोलन के नाम पर कुछ किसान नेता सीमावर्ती इलाकों में सेना की तैयारी में रुकावट डालना चाहते हैं। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने मॉक ड्रिल के दिन ही 7 मई को पंजाब के अमृतसर जिले में रेल रोको आंदोलन करने का ऐलान किया है। केएमएससी नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर 7 मई को रेल रोको आंदोलन करेंगे। अगर मांगे नहीं मानी जाती तो 8 मई को फिर से नाकाबंदी की जाएगी। इस आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि देश बाहरी खतरों के लिए तैयार है, लेकिन कुछ दलाल आंतरिक नौटंकी करने में व्यस्त हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि पहले किसान नेता टिकैत पाकिस्तान के पक्ष में बोलता है। फिर युद्ध जैसे हालात में ये रेल रोको आंदोलन। ये सिर्फ इत्तेफाक है या कोई गहरी साजिश? क्या सच में इसमें किसान हैं? या इन्हें विदेशी फंडिंग मिली हुई है? आप भी देखिए किसानों के रेल रोको आंदोलन को लेकर लोग क्या कह रहे हैं…
पहले किसान नेता टिकैत पाकिस्तान के पक्ष में बोलता है
अब युद्ध जैसे हालात में ये रेल रोको आंदोलन
ये सिर्फ इत्तेफाक है… या कोई गहरी साजिश? pic.twitter.com/VyQzJ7Jm2W— Social Tamasha (@SocialTamasha) May 6, 2025
एक तरफ देश में युद्ध जैसा माहौल है दूसरी तरफ ये गद्दार किसान नेता आंदोलन के नाम पर रेल मार्ग रोककर सेना की आवाजाही को रोकने का इरादा बना रहे, अब समझ आ रहा इन गद्दारों को पाकिस्तान का पानी रोके जाने से क्यों तकलीफ हो रही था। pic.twitter.com/TIGC7YQidU
— Delhi Se Hoon BC (@delhichatter) May 6, 2025
🚨ब्रेकिंग न्यूज
किसान अपनी मांगों को लेकर किसान 7 मई को रेल रोको आंदोलन करेंगे
सरकार अगर मांगे नहीं मानती तो 8 मई को फिर से नाकाबंदी की चेतावनी।
देश बाहरी खतरों के लिए तैयार है, लेकिन कुछ दलाल आंतरिक नौटंकी करने में व्यस्त हैं। pic.twitter.com/LmiaD2FoKl
— Ocean Jain (@ocjain4) May 6, 2025
भारत सरकार ने 7 मई को मॉक ड्रिल का आदेश दिया है और 7 मई को ही पंजाब के तथाकथित किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं
यह संयोग है या कोई प्रयोग ??
किसानों के नाम पर कब तक देश विरोधी गतिविधियां चलेंगी ?? pic.twitter.com/6WnR1PmmPC
— Manoj Singh (@PracticalSpy) May 6, 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और टकराव की आशंका के बीच जिस दिन पूरे देश में आम लोग हमले से बचाव के लिए मॉक ड्रिल कर रहे होंगे, उसी दिन कुछ किसान नेताओं ने अमृतसर जिले में रेल रोकने की धमकी दी है। अमृतसर से पाकिस्तान सीमा कुछ ही किलोमीटर दूर है। क्या यही समय मिला रेल रोकने के लिए?
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) May 6, 2025
देश में युद्ध के लिए सिविलियन लोगों की मॉक ड्रिल चल रही है ऐसी स्थिति में कुछ तथाकथित किसान रेल और रोड को ब्लॉक करना चाह रहे है, क्या कहेंगे ऐसे लोगों को ?
— Dr. Richa Rajpoot (Lodhi) (@doctorrichabjp) May 6, 2025
किसान अपनी मांग मंगवाने के लिए 7 मई को रेल रोको आंदोलन करेंगे।
किंतु उस समय क्यों जब देश बाहरी ताकतों से आमने सामने की लड़ाई लड़ रही है?
क्या सच में इसमें किसान हैं?
या इन्हें विदेशी फंडिंग मिली हुई है?
ऐसे बहुतेरे सवाल लोगो के मन में आ रहे हैं। pic.twitter.com/gIJezHONWA
— Sunil Shukla (@realsunilshukla) May 6, 2025
At a time when the nation is preparing for war and the army has announced mock drills,
These so-called Farmer Unions have decided to block rail routes in Amritsar.
Is this a protest? pic.twitter.com/MxngMN2ut0
— Political Kida (@PoliticalKida) May 6, 2025
India is at the brink of war, and at this critical hour, farmers’ rail roko protests near border zones conveniently disrupts military movement. Ask yourself: Are these farmers? Whose agenda are they really serving?
Traitors like Pandher & Tikait must be condemned by all! pic.twitter.com/PREw4sJxit
— Priti Gandhi (@MrsGandhi) May 6, 2025
GOI announces mock drill on May 7th
Farmers announce rail roko on May 7th
Look at the timing of these so called anndataas 🤯
Dangerous than ever ! pic.twitter.com/Pp9m0S2NZ8— ExtraSpiceAni (@ShrivastavAni) May 6, 2025