Home विपक्ष विशेष ‘जननायक’ की भी चोरी! प्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी पर करारा तंज,...

‘जननायक’ की भी चोरी! प्रधानमंत्री मोदी का राहुल गांधी पर करारा तंज, देखिए कांग्रेस नेता की कैसे हो रही है किरकिरी

SHARE

महात्मा गांधी के बाद कर्पूरी ठाकुर की विरासत हथियाने की कोशिश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी किरकिरी करा ली है। दरअसल में प्रधानमंत्री मोदी ने आज 4 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन से बिहार में ‘कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी’ का उद्घाटन किया, तो बिना किसी नाम लिए कहा कि आजकल कुछ लोग ‘जननायक’ की भी चोरी करने में लगे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज के कौशल दीक्षांत समारोह में, बिहार को एक नई स्किल यूनिवर्सिटी मिली है। नीतीश जी की सरकार ने इस यूनिवर्सिटी का नाम भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के नाम पर रखा है। और कर्पूरी ठाकुर जी को जननायक ये सोशल मीडिया की ट्रोल करने वाली टीम ने नहीं बनाया। कर्पूरी ठाकुर को जननायक बिहार के जन-जन ने बनाया और उनके जीवन को देखकर के बनाया। और मैं तो बिहार के लोगों को कहूंगा, जरा चौकन्ने रहिए, ये जननायक पद कर्पूरी ठाकुर से ही शोभायमान है, आजकल लोग ये जननायक की भी चोरी करने में लगे हैं। इसलिए बिहार के लोगों से मैं जागृत रहने का आग्रह करूंगा कि हमारे कर्पूरी ठाकुर साहब का ये जनता द्वारा दिया गया सम्मान कोई चोरी न कर जाए।’

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा साफतौर पर कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर था। जो पिछले कुछ महीनों से राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहकर प्रचारित कर रहे हैं। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और प्रवक्ता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी को ‘जननायक’ कहकर संबोधित करते हैं, जबकि ‘जननायक’ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के लिए प्रयोग होता है।

ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधने के साथ ही सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल होने लगा है। लोग पीएम मोदी के बयान को शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं। इससे कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे की किरकिरी हो रही है। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं…

Leave a Reply