Home नरेंद्र मोदी विशेष Modi@75: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई शानदार रिकॉर्ड की तैयारी, 75...

Modi@75: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कई शानदार रिकॉर्ड की तैयारी, 75 मैराथन, 75 ड्रोन, 75 योजना और 75 लाख पौधे

SHARE

अद्भुत व्यक्तित्व और करिश्माई कृतित्व की मिसाल बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 सितंबर को जीवन के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं। वे स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाले पहले प्रधानमंत्री तो हैं ही, साथ ही वे पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जो लगातार 11 साल से इस पद पर हैं। पीएम मोदी के विजनरी नेतृत्व का ही नतीजा है कि बीजेपी ने 2024 में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की। देश-विदेश में करोड़ों लोग हैं, जो उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की दिल खोलकर सराहना करते हैं। पीएम मोदी का सपना अमृतकाल के अगले 22 वर्षों में देश को विकसित राष्ट्र बनाने का है। मोदी व्यायाम को लेकर खासा सजग रहते हैं और रोज सुबह योगा करते हैं। उन्हें खाने में गुजराती खिचड़ी बेहद पसंद है। वह बच्चों से विशेष लगाव रखते हैं। पीएम का पद संभालने से पहले उन्होंने बतौर गुजरात सीएम अपने कार्यकाल में अर्जित लाखों रुपये और उपहार दान कर दिए थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रशंसक हर वर्ग के हैं, जिनमें युवाओं और किशोरों की संख्या ज्यादा है। कोरोना महामारी में पीएम मोदी ने देशवासियों की ही नहीं, बल्कि वैक्सीन पहुंचाकर विश्व के 98 देशों के नागरिकों की जान बचाई है। यही वजह है कि पीएम मोदी और उनके नेतृत्व की दुनिया की जानी-मानी हस्तियां भी मुक्तकंठ से तारीफ करते नहीं थकतीं।

पीएम जन्मदिन पर किसानों और नारीशक्ति को खास ‘रिटर्न गिफ्ट’ देंगे
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर सेवा पखवाड़ा भी आयोजित किया जाएगा। इसके तहत पूरे 15 दिन तक कई कार्यक्रम होंगे। अपने जन्मदिन के दिन PM मोदी एमपी के धार में रहेंगे। जहां वो अपने किसान भाई-बहनों और नारीशक्ति को खास ‘रिटर्न गिफ्ट’ देंगे। इस दिन प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपेरल पार्क (PM MITRA) का भूमि पूजन करेंगे। करीब 2,158 एकड़ में विकसित हो रहा पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है। पूरे देश में 7 पीएम मित्र पार्क बनाए जा रहे हैं। कपास आधारित उद्योगों पर आधारित यह पार्क 6 लाख किसानों को फायदा देगा। इसके अलावा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर उनकी पहुंच को बेहतर करना, गुणवत्तापूर्वक देखभाल और जागरूकता सुनिश्चित करना है। इसके अलावा महिलाओं के लिए कई अन्य योजनाओं की भी शुरुआत होगी।

पूरे देश में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 75 हजार स्वास्थ्य शिविर
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के अपने दौरे में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके अंतर्गत पूरे देश में 75 हजार स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। इनमें महिलाओं और बच्चों की विशेष स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सभी आंगनबाड़ियों में पोषण माह मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य पोषण, स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की किस्तों का सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खातों में किया जाएगा। साथ ही, पोषण माह 2025 का राष्ट्रीय शुभारंभ भी किया जाएगा ‘सुमन सखी’ चैटबॉट सेवा का लोकार्पण होगा। यह चैटबॉट महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराएगा।

ओडिशा में एक पेड़ मां के नाम अभियान में एक दिन में 75 लाख पौधे लगेंगे
ओडिशा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें एक विशेष उपहार देने जा रही है। राज्य में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 17 सितंबर को एक ही दिन में 75 लाख पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि यह कार्यक्रम जन आंदोलन बन गया है और इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। ओडिशा के विकास के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और ओडिशा के लोगों के लिए सद्भावना के सम्मान के रूप में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 17 सितंबर को ओडिशा में एक दिन में 75 लाख पेड़ लगाएगा। यह प्रधानमंत्री के प्रति ओडिशा के लोगों का उपहार होगा। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने यहां लोक सेवा भवन में एक पेड़ मां के नाम अभियान पर तैयारी बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी। एक पेड़ मां के नाम 2.0 का दूसरा संस्करण इस साल 5 जून से शुरू हुआ है, जो 30 सितंबर तक चलेगा। राज्य सरकार का लक्ष्य दूसरे संस्करण के इस कार्यक्रम में कम से कम 7.5 करोड़ पौधे लगाने का है।

दिल्ली में 75 विशेष ड्रोन, महिला कॉन्स्टेबल्स ऑपरेट करेंगी
प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर त्यागराज स्टेडियम में 75 विशेष ड्रोन उड़ाए जाएंगे। जिन पर पीएम मोदी की तस्वीर होगी। इन ड्रोन को IGIT के छात्रों ने तैयार किया है और इन्हें महिला कॉन्स्टेबल्स ऑपरेट करेंगी। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IGIT) के छात्रों ने ये ड्रोन तैयार किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, 75 में से 15 ड्रोन हाई-एंड मॉडल हाई-एंड मॉडल हैं, जिन्हें तकनीकी और प्रशिक्षण शिक्षा विभाग ने विकसित किया है। इन 75 ड्रोन को दिल्ली पुलिस को सौंपा जाएगा। हर जिले को 5-5 ड्रोन दिए जाएंगे।

देशभर में सेवा और समाजसेवा की भावना के साथ 75 मैराथन
पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी देशभर में सेवा पखवाड़ा और 75 मैराथन आयोजित करेगी। कार्यक्रम का लक्ष्य युवाओं में फिटनेस, सेवा और राष्ट्र निर्माण की भावना जगाना है। पीएम का जन्मदिन देशभर में सेवा और समाजसेवा की भावना के साथ मनाया जाएगा। 17 सितंबर को बीजेपी ने विशेष तैयारी करते हुए इसे ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान देशभर में सामाजिक और स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण होगा एक साथ 75 मैराथन दौड़ का आयोजन, जिसे विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। आयोजकों का कहना है कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ मैराथन आयोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि युवाओं को फिटनेस और अनुशासन का संदेश देना है।

युवाओं को मिलेगा फिटनेस, सेवा और राष्ट्र निर्माण का संदेश
जोधपुर में बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि युवा नशे से दूर रहकर खेलकूद और फिटनेस को अपनाएं. मैराथन के जरिए टीम भावना और स्वास्थ्य दोनों को बढ़ावा मिलेगा।” प्रदेश महामंत्री नरपत सिंह चारण ने कहा कि यह आयोजन पूरे देश में एक साथ होगा और इसके लिए सभी शहरों में मार्ग निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल दौड़ नहीं बल्कि ‘स्वस्थ भारत, सशक्त भारत’ अभियान है जिसमें हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। सेवा पखवाड़े में मैराथन के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच, शिक्षा और पर्यावरण जागरूकता अभियान, स्वच्छता अभियान, योग शिविर और पौधारोपण प्रमुख होंगे। आयोजकों ने बताया कि सभी मैराथनों का डेटा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संकलित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय संस्था से संपर्क कर इसे रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

‘थैंक यू मोदी’ में 75 विकास परियोजनाओं को शुरू करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत 75 नई योजनाएं और कार्यक्रम शुरू कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर 75 योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है। 17 सितंबर को सेवा पखवाड़ा की शुरुआत करने के साथ योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी। सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, यमुना, जल बोर्ड, ड्रेनेज सिस्टम समेत कई अलग-अलग योजनाओं को इसके तहत लॉन्च करेगी। इसके साथ यमुनापार में लंबे समय से अटके नंद नगरी फ्लाईओवर की शुरुआत भी इसी दिन होगी। सरकार इसकी तैयारी में जुटी है।

 

Leave a Reply