प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जहां राजनीतिक और सामाजिक जगत से शुभकामनाओं की बारिश हो रही है, वहीं बॉलीवुड- टॉलीवुड भी पीछे नहीं है। बड़े सितारों से लेकर युवा कलाकारों तक, फिल्म इंडस्ट्री ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री के बर्थडे पर अभिनेता रजनीकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सबसे सम्माननीय, माननीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति और भारत का नेतृत्व करने के लिए अटूट शक्ति की कामना करता हूं।
To the most respected, honourable, and my dear Prime Minister @narendramodi Narendra Modi ji , heartfelt wishes on your birthday. Wishing you long life, good health, peace of mind, and everlasting strength to lead our beloved nation. Jai Hind. 🇮🇳
— Rajinikanth (@rajinikanth) September 17, 2025
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहें, और अपने नेतृत्व से हम सभी को यूं ही प्रेरित करते रहें।
Happy Birthday to our honourable Prime Minister Shri @narendramodi Ji. May you always be blessed with good health, happiness and continue inspiring us all with your leadership. 🇮🇳 pic.twitter.com/hBKEnKGtVx
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) September 17, 2025
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण दिखाई देता है। 75 साल की उम्र में आपकी ऊर्जा हम जैसे युवाओं को भी पीछे छोड़ देती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ, तंदुरुस्त और खुश रहें…”
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर अभिनेता शाहरुख खान ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के… pic.twitter.com/YyA91CpTZg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025
अभिनेता आमिर खान ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। आमिर ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के विकास में जो योगदान दिया है, उसे सभी लोग हमेशा याद रखेंगे।
#WATCH PM मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए अभिनेता आमिर खान ने कहा, “आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। देश के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस खुशी के मौके पर हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह भी कामना है कि भगवान आपको शक्ति दे और आप देश को… pic.twitter.com/986jar0mI3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2025
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बीते 11 सालों से मैं उनके साथ जुड़ी हुई हूं, तभी से मुझे उनसे सहयोग मिलता आ रहा है। अब उनके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरी संसदीय क्षेत्र मथुरा की जनता आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं। ढेर सारी शुभकामनाएं।
View this post on Instagram
अभिनेता अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा कि 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ, प्रधानमंत्री जी। मेरी दिल से ये प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले। आप भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाते रहें।
75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ, @narendramodi जी 🙏🏼
मेरी दिल से ये प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले… आप भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाते रहें। Happy Birthday, Captain 🫡 🇮🇳❤️— Jolly Mishra – Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar) September 17, 2025
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी को “भारत माता के सच्चे सपूत” बताते हुए कहा कि उनका नेतृत्व भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।
View this post on Instagram
अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी माँ भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही है! वो तो कह रही थी कि उनकी आपसे बात भी करा दूँ! आपकी माता जी की अनुपस्थित में आपको वो आशीर्वाद देगी!😍
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी माँ भी आपको ढेर सारा… pic.twitter.com/GwrIdAaq4A
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 17, 2025
अभिनेता परेश रावल ने लिखा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लंबी आयु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
I Pray to god to grant a long and Healthy life to our beloved Honourable Prime minister Shri @narendramodi ji.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 17, 2025
अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं – ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें सर।
Wishing our Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji a very Happy 75th Birthday – May god bless you with great health and long life sir ….. #HappyBirthdayModiji pic.twitter.com/v5HZoLwM17
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 17, 2025
अभिनेता सोनू सूद ने बधाई देते हुए लिखा कि इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य को नया आकार देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत को एक परिवर्तनकारी युग में ले जाते हुए निरंतर शक्ति, स्पष्टता और साहस की कामना करता हूं। आपकी यात्रा आपकी दृष्टि की तरह निडर बनी रहे, यही कामना है।
History remembers those who reshape the future.⁰Wishing PM @narendramodi ji continued strength, clarity, and courage as he leads Bharat through a transformative era.⁰May your journey remain as fearless as your vision. 🇮🇳⁰#HappyBirthdayModiJi pic.twitter.com/DwPGmq3TPI
— sonu sood (@SonuSood) September 17, 2025
अभिनेता टाइगर श्राफ ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपको शक्ति, दूरदृष्टि और सफलता से भरा एक और वर्ष प्राप्त हो, यही कामना है। आपकी दृढ़ता और नेतृत्व से आप यूं ही लाखों लोगों को प्रेरित करते रहें।
Happy Birthday, @narendramodi ji! Wishing you another year of strength, vision, and success. 🙏May you continue to inspire millions with your courage and leadership.
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 17, 2025
साउथ फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और विवेक की शुभकामनाएं, ताकि आप भारत को प्रगति और गौरव की नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें।
Happy Birthday Hon’ble PM Shri @narendramodi ji💐
Wishing you good health, strength & wisdom to keep leading Bharat towards greater heights of progress & glory.🇮🇳
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) September 17, 2025
अभिनेता राम चरण ने लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करें।
Wishing our Honourable Prime Minister Shri @narendramodi Ji 🙏 a very Happy 75th Birthday ✨
May you be blessed with health, strength & continued success in serving our nation 🇮🇳
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) September 17, 2025
अभिनेता जूनियर एनटीआर ने बधाई देते हुए लिखा कि देश के सबसे कर्मठ और समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपकी निरंतर प्रयासशीलता से हमारा गौरवशाली राष्ट्र यूं ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे- यही शुभकामना है।
Wishing a very Happy Birthday to the most diligent and dedicated Prime Minister Shri @narendramodi ji. May your relentless efforts to better our proud nation always shine bright.
— Jr NTR (@tarak9999) September 17, 2025
फिल्म अभिनेता आर माधवन ने एक्स पर विस्तार से लिखा है कि जब मैं अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री’ की तैयारी कर रहा था, तब मुझे मोदी जी की असाधारण सजगता और संवेदनशीलता का एक व्यक्तिगत अनुभव हुआ। यह उस समय की बात है जब ‘उरी’ रिलीज़ हो चुकी थी और जबरदस्त सफल रही थी। मोदी जी मुंबई एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे, जहाँ फिल्म जगत के कई लोग मौजूद थे। हर कोई उनसे मिलने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए उत्साहित था। मैं भी वहां मौजूद था- लेकिन अपने रूप में नहीं। मैं उस समय महान वैज्ञानिक नंबी नारायण जी के पूरे गेटअप में था, जिनका मैं फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहा था। बड़ी दाढ़ी, मेकअप — पूरा रूपांतरण। मुझे संदेह था कि मोदी जी मुझे पहचान भी पाएंगे या नहीं। लेकिन मेरी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने मुझे देखते ही कहा: “माधवन जी, आप तो नंबी नारायण जैसे लग रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई क्या?”
मैं स्तब्ध रह गया। देश और दुनिया की ज़िम्मेदारियों से घिरे भारत के प्रधानमंत्री ने न केवल मुझे तुरंत पहचान लिया, बल्कि यह भी याद रखा कि मैं किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं- वो भी तब जब मेरी शक्ल बिल्कुल बदल चुकी थी। उसी दिन, मैंने पहली बार उनके साथ सेल्फ़ी ली। संयोग से, उस समय हम दोनों की दाढ़ी भी कुछ-कुछ एक जैसी थी। यह पल आज भी मेरी सबसे प्रिय यादों में से एक है — क्योंकि उस दिन मैंने महसूस किया कि नरेन्द्र मोदी जी केवल एक दूरदर्शी नेता नहीं, बल्कि एक ऐसे संवेदनशील और ध्यान रखने वाले इंसान हैं जो लोगों को व्यक्तिगत रूप से महत्व देते हैं। आपके 75वें जन्मदिन पर, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और एक सुखद, स्वस्थ, और ऊर्जावान वर्ष की हार्दिक प्रार्थना करता हूँ। हैप्पी बर्थडे मोदी जी
#MYMODISTORY
When I was preparing for my movie Rocketry, I got a personal experience of Modi ji’s extraordinary attentiveness. This was right after Uri had released and become a huge success. Modi ji was visiting Mumbai for an event at the, where a lot of people from the film… pic.twitter.com/aubALNq7Gx— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 17, 2025
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहन लाल ने लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और हमारे राष्ट्र को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने की निरंतर शक्ति प्रदान करें।
Wishing our Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi ji a very Happy Birthday. May you be blessed with good health, happiness, and continued strength to lead our nation towards greater heights. pic.twitter.com/U7tblfvVAc
— Mohanlal (@Mohanlal) September 17, 2025
साउथ फिल्मों के स्टार एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जैसे ही श्री नरेंद्र मोदी जी 75वें जन्मदिन के करीब हैं, मैं 2014 में उनसे हुई अपनी पहली मुलाकात को याद कर रहा हूं, यह एक प्रेरणा, दयालुता और जीवन के सबक का पल था। मैं उन्हें उनके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर नेतृत्व के लिए प्रार्थना के साथ जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।
As Shri @narendramodi ji approaches his 75th birthday, I look back at my very first meeting with him in 2014 — a moment of inspiration, kindness & life lessons. Wishing him an early happy birthday with prayers for his good health & continued leadership. #MYMODISTORY #ModiAt75… pic.twitter.com/Ycimd66sMd
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) September 16, 2025
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम अभिनेता पवन कल्याण ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,आपकी असाधारण जीवन-यात्रा में हम उस नेता की कहानी देखते हैं, जो साधारण पृष्ठभूमि से उठकर, अनुशासन और समर्पण के बल पर हमारे महान राष्ट्र का पथ-प्रदर्शक बना। आपका भारत के प्रति दृष्टिकोण केवल शासन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा को जागृत करने का प्रयास है। इस विशेष अवसर पर, मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और अटूट ऊर्जा की कामना करता हूं ताकि आप भारत का नेतृत्व इसी प्रकार करते रहें। आपका उद्देश्य, आपकी साधना, और राष्ट्र के प्रति आपका समर्पण आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहे- यही मेरी हार्दिक प्रार्थना है। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
Honourable Prime Minister Sri. Narendra Modi Ji (@narendramodi)
In your remarkable journey, we see the story of a leader who rose from humble beginnings, through unwavering discipline and commitment, to become the guiding force of our great nation.
Your vision for… pic.twitter.com/5jVjeeJHqu
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) September 17, 2025