Home समाचार PM Modi @75: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड-टॉलीवुड से बधाइयों...

PM Modi @75: प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड-टॉलीवुड से बधाइयों की बरसात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जहां राजनीतिक और सामाजिक जगत से शुभकामनाओं की बारिश हो रही है, वहीं बॉलीवुड- टॉलीवुड भी पीछे नहीं है। बड़े सितारों से लेकर युवा कलाकारों तक, फिल्म इंडस्ट्री ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री के बर्थडे पर अभिनेता रजनीकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सबसे सम्माननीय, माननीय और मेरे प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, मानसिक शांति और भारत का नेतृत्व करने के लिए अटूट शक्ति की कामना करता हूं।

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहें, और अपने नेतृत्व से हम सभी को यूं ही प्रेरित करते रहें।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है। इस सफर में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण दिखाई देता है। 75 साल की उम्र में आपकी ऊर्जा हम जैसे युवाओं को भी पीछे छोड़ देती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ, तंदुरुस्त और खुश रहें…”

अभिनेता आमिर खान ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। आमिर ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के विकास में जो योगदान दिया है, उसे सभी लोग हमेशा याद रखेंगे।

अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। बीते 11 सालों से मैं उनके साथ जुड़ी हुई हूं, तभी से मुझे उनसे सहयोग मिलता आ रहा है। अब उनके 75वें जन्मदिन पर मैं, मेरा परिवार और मेरी संसदीय क्षेत्र मथुरा की जनता आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हैं। ढेर सारी शुभकामनाएं।

अभिनेता अक्षय कुमार ने एक्स पर लिखा कि 75वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ, प्रधानमंत्री जी। मेरी दिल से ये प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य मिले। आप भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जाते रहें।

बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी को “भारत माता के सच्चे सपूत” बताते हुए कहा कि उनका नेतृत्व भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी! आपको आपके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बहुत बहुत बधाई! प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे! आप आने वाले बहुत सालों तक ऐसी ही उदारता, दृढ़ता, कुशलता, एकाग्रता, और निस्वार्थ भावना से देश का नेतृत्व करें। मेरी माँ भी आपको ढेर सारा प्यार भेज रही है! वो तो कह रही थी कि उनकी आपसे बात भी करा दूँ! आपकी माता जी की अनुपस्थित में आपको वो आशीर्वाद देगी!😍

अभिनेता परेश रावल ने लिखा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हमारे प्रिय माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को लंबी आयु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करें।

अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं – ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु प्रदान करें सर।

अभिनेता सोनू सूद ने बधाई देते हुए लिखा कि इतिहास उन्हें याद रखता है जो भविष्य को नया आकार देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत को एक परिवर्तनकारी युग में ले जाते हुए निरंतर शक्ति, स्पष्टता और साहस की कामना करता हूं। आपकी यात्रा आपकी दृष्टि की तरह निडर बनी रहे, यही कामना है।

अभिनेता टाइगर श्राफ ने भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपको शक्ति, दूरदृष्टि और सफलता से भरा एक और वर्ष प्राप्त हो, यही कामना है। आपकी दृढ़ता और नेतृत्व से आप यूं ही लाखों लोगों को प्रेरित करते रहें।

साउथ फिल्मों के अभिनेता चिरंजीवी ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और विवेक की शुभकामनाएं, ताकि आप भारत को प्रगति और गौरव की नई ऊंचाइयों तक ले जाते रहें।

अभिनेता राम चरण ने लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, शक्ति और राष्ट्र सेवा में निरंतर सफलता प्रदान करें।

अभिनेता जूनियर एनटीआर ने बधाई देते हुए लिखा कि देश के सबसे कर्मठ और समर्पित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आपकी निरंतर प्रयासशीलता से हमारा गौरवशाली राष्ट्र यूं ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे- यही शुभकामना है।

फिल्म अभिनेता आर माधवन ने एक्स पर विस्तार से लिखा है कि जब मैं अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री’ की तैयारी कर रहा था, तब मुझे मोदी जी की असाधारण सजगता और संवेदनशीलता का एक व्यक्तिगत अनुभव हुआ। यह उस समय की बात है जब ‘उरी’ रिलीज़ हो चुकी थी और जबरदस्त सफल रही थी। मोदी जी मुंबई एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे, जहाँ फिल्म जगत के कई लोग मौजूद थे। हर कोई उनसे मिलने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए उत्साहित था। मैं भी वहां मौजूद था- लेकिन अपने रूप में नहीं। मैं उस समय महान वैज्ञानिक नंबी नारायण जी के पूरे गेटअप में था, जिनका मैं फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहा था। बड़ी दाढ़ी, मेकअप — पूरा रूपांतरण। मुझे संदेह था कि मोदी जी मुझे पहचान भी पाएंगे या नहीं। लेकिन मेरी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने मुझे देखते ही कहा: “माधवन जी, आप तो नंबी नारायण जैसे लग रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई क्या?”
मैं स्तब्ध रह गया। देश और दुनिया की ज़िम्मेदारियों से घिरे भारत के प्रधानमंत्री ने न केवल मुझे तुरंत पहचान लिया, बल्कि यह भी याद रखा कि मैं किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं- वो भी तब जब मेरी शक्ल बिल्कुल बदल चुकी थी। उसी दिन, मैंने पहली बार उनके साथ सेल्फ़ी ली। संयोग से, उस समय हम दोनों की दाढ़ी भी कुछ-कुछ एक जैसी थी। यह पल आज भी मेरी सबसे प्रिय यादों में से एक है — क्योंकि उस दिन मैंने महसूस किया कि नरेन्द्र मोदी जी केवल एक दूरदर्शी नेता नहीं, बल्कि एक ऐसे संवेदनशील और ध्यान रखने वाले इंसान हैं जो लोगों को व्यक्तिगत रूप से महत्व देते हैं। आपके 75वें जन्मदिन पर, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और एक सुखद, स्वस्थ, और ऊर्जावान वर्ष की हार्दिक प्रार्थना करता हूँ। हैप्पी बर्थडे मोदी जी

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहन लाल ने लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और हमारे राष्ट्र को नई ऊँचाइयों की ओर ले जाने की निरंतर शक्ति प्रदान करें।

साउथ फिल्मों के स्टार एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जैसे ही श्री नरेंद्र मोदी जी 75वें जन्मदिन के करीब हैं, मैं 2014 में उनसे हुई अपनी पहली मुलाकात को याद कर रहा हूं, यह एक प्रेरणा, दयालुता और जीवन के सबक का पल था। मैं उन्हें उनके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर नेतृत्व के लिए प्रार्थना के साथ जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम अभिनेता पवन कल्याण ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,आपकी असाधारण जीवन-यात्रा में हम उस नेता की कहानी देखते हैं, जो साधारण पृष्ठभूमि से उठकर, अनुशासन और समर्पण के बल पर हमारे महान राष्ट्र का पथ-प्रदर्शक बना। आपका भारत के प्रति दृष्टिकोण केवल शासन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र की आत्मा को जागृत करने का प्रयास है। इस विशेष अवसर पर, मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और अटूट ऊर्जा की कामना करता हूं ताकि आप भारत का नेतृत्व इसी प्रकार करते रहें। आपका उद्देश्य, आपकी साधना, और राष्ट्र के प्रति आपका समर्पण आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करता रहे- यही मेरी हार्दिक प्रार्थना है। आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

Leave a Reply