Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना, आर्थिक और रणनीतिक...

प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना, आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को मिलेगी नई दिशा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 23 जुलाई को ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मैं 23 से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर जा रहा हूं। भारत और ब्रिटेन एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी साझा करते हैं जिसमें हाल के वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है। हमारा सहयोग व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नवोन्मेषण, रक्षा, शिक्षा, अनुसंधान, स्थिरता, स्वास्थ्य और लोगों के बीच परस्पर संबंधों सहित कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।’

उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ मेरी मुलाकात के दौरान, हमें अपनी आर्थिक साझेदारी को और बढ़ाने का अवसर मिलेगा, जिसका उद्देश्य दोनों देशों में समृद्धि, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। मैं इस यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय से भी मिलने के लिए उत्सुक हूं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ‘इसके बाद, मैं राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ के समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव का दौरा करूंगा। इस वर्ष हमारे दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ भी है।’

यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मैं राष्ट्रपति मुइज्जू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं जिससे कि एक व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त विजन को आगे बढ़ाया जा सके और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे सहयोग को सुदृढ़ बनाया जा सके।’

अपने बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से ठोस परिणाम प्राप्त होंगे, जिससे हमारे लोगों को लाभ होगा तथा हमारी पड़ोसी प्रथम नीति को बढ़ावा मिलेगा।’

Leave a Reply