Home समाचार प्रधानमंत्री का कर्नाटक-गोवा दौरा: आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा रहेगा कल...

प्रधानमंत्री का कर्नाटक-गोवा दौरा: आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा रहेगा कल का दिन

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को कर्नाटक और गोवा के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दौरे पर रहेंगे। उनकी यात्रा की शुरुआत कर्नाटक के उडुपी से होगी, जहां वे सुबह लगभग 11:30 बजे श्री कृष्ण मठ के दर्शन करेंगे।

उडुपी में प्रधानमंत्री लक्ष कंठ गीता पारायण में शामिल होंगे, जिसमें लगभग एक लाख लोग एक साथ श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करेंगे। यह आयोजन अपनी विशालता और आध्यात्मिक वातावरण के कारण विशेष महत्व रखता है।

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन करेंगे और पवित्र कनकना किंदी के लिए कनक कवच समर्पित करेंगे। मान्यता है कि इसी कनकना किंदी पवित्र द्वार के माध्यम से संत कनकदास ने भगवान कृष्ण के दर्शन किए थे। लगभग 800 साल पुराना यह मठ द्वैत वेदांत दर्शन के प्रवर्तक श्री माधवाचार्य की ऐतिहासिक धरोहर है।

फाइल फोटो

उडुपी से रवाना होकर प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:15 बजे गोवा पहुंचेंगे, जहां वे श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ में शामिल होंगे।

गोवा में प्रधानमंत्री 77 फीट ऊंची प्रभु श्री राम की विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे और मठ द्वारा विकसित रामायण थीम पार्क गार्डन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे एक विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह मठ गौड़ सारस्वत ब्राह्मण वैष्णव परंपरा का पहला प्रमुख केंद्र है और द्वैत दर्शन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण माना जाता है। यह संस्थान दक्षिण गोवा के पर्तगाली कस्बे में कुशावती नदी के तट पर स्थित है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा आध्यात्मिक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़े प्रमुख स्थलों को नई पहचान दिलाने वाली मानी जा रही है।

Leave a Reply