Home समाचार प्रधानमंत्री आज और कल गुजरात दौरे पर: ई-विटारा लॉन्च करने के साथ...

प्रधानमंत्री आज और कल गुजरात दौरे पर: ई-विटारा लॉन्च करने के साथ देंगे 5400 करोड़ रुपये की सौगात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल, 25 और 26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 5,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरे की शुरुआत 25 अगस्त को शाम 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान से होगी। प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस दौरान वे शहरी विकास, रेलवे, सड़क, ऊर्जा और प्रशासन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा विशेष रूप से कनेक्टिविटी को बढ़ाने और औद्योगिक विकास को गति देने के लिहाज से अहम माना जा रहा है। रेलवे क्षेत्र में 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी, जिनमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं से यात्रियों और उद्योगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री कटोसन रोड और साबरमती के बीच एक यात्री ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क के चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन वाला वाहन अंडरपास और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला भी रखी जाएगी। इन प्रयासों से न सिर्फ ट्रैफिक की स्थिति सुधरेगी, बल्कि क्षेत्र में औद्योगिक विकास को भी नया बल मिलेगा।

बिजली क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री अहम घोषणाएं करेंगे। वे अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में उत्तर गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (UGVCL) के तहत बनने वाली बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनका उद्देश्य बिजली कटौती कम करना, नेटवर्क को आधुनिक बनाना और आपूर्ति की विश्वसनीयता को मजबूत करना है। 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली इन परियोजनाओं से खासतौर पर मानसून और गर्मी के मौसम में बिजली संकट से राहत मिलेगी।

शहरी विकास के तहत प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत रामापीर ने टेकरो सेक्टर-3 में एक स्लम पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, सरदार पटेल रिंग रोड के चौड़ीकरण और जल-सीवरेज प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे अहमदाबाद और उसके आसपास के इलाकों की बुनियादी सुविधाएं बेहतर होंगी।

प्रशासनिक सुधारों के तहत प्रधानमंत्री अहमदाबाद पश्चिम में एक नया स्टाम्प और पंजीकरण भवन बनाए जाने की आधारशिला रखेंगे। वहीं गांधीनगर में एक राज्य स्तरीय डेटा स्टोरेज सेंटर की स्थापना का कार्य भी शुरू होगा, जो डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देगा।

दूसरे दिन यानी 26 अगस्त को प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर में स्थित सुजुकी मोटर प्लांट का दौरा करेंगे। यहां वे दो अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सबसे पहले, वे सुजुकी के पहले वैश्विक रणनीतिक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) “ई-विटारा” को हरी झंडी दिखाएंगे। यह वाहन भारत में बनाकर जापान और यूरोप जैसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा, जिससे भारत एक ग्लोबल EV मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरेगा।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत भी करेंगे। यह संयंत्र तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उद्यम है और इसके जरिए भारत में 80 प्रतिशत से ज्यादा बैटरियों का निर्माण स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगा। यह हरित ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Leave a Reply