Home समाचार दिल्ली को मिलेगा ट्रैफिक से राहत का तोहफा: पीएम मोदी कल करेंगे...

दिल्ली को मिलेगा ट्रैफिक से राहत का तोहफा: पीएम मोदी कल करेंगे 11,000 करोड़ की हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन

SHARE

राजधानी दिल्ली को ट्रैफिक जाम और भीड़भाड़ से राहत देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के रोहिणी में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी दो अहम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इन परियोजनाओं में द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) शामिल हैं। दोनों ही योजनाएं राजधानी में ट्रैफिक का बोझ कम करने, कनेक्टिविटी बेहतर करने और यात्रा को अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित की गई हैं।

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली वाला हिस्सा 10.1 किलोमीटर लंबा है और इसे करीब 5,360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह हिस्सा यशोभूमि, मेट्रो की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आने वाला बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका के बस डिपो से सीधे जुड़ाव की सुविधा देगा। इसमें दो पैकेज शामिल हैं – पहला, शिव मूर्ति से द्वारका सेक्टर 21 तक 5.9 किमी का खंड, और दूसरा, द्वारका सेक्टर 21 से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक 4.2 किमी का खंड, जो सीधे UER-II से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे का हरियाणा वाला 19 किमी लंबा हिस्सा प्रधानमंत्री मोदी मार्च 2024 में पहले ही जनता को समर्पित कर चुके हैं।

दूसरी ओर, शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) का अलीपुर से ढिंचाऊ कलां तक का खंड भी अब शुरू होने जा रहा है। इसकी लागत लगभग 5,580 करोड़ रुपये है। यह मार्ग बहादुरगढ़ और सोनीपत जैसे औद्योगिक शहरों को राजधानी से जोड़ देगा। इससे दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे मुकरबा चौक, धौला कुआं और एनएच-09 पर यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही, आंतरिक और बाहरी रिंग रोड से भी बेहतर संपर्क मिलेगा, जिससे एनसीआर क्षेत्र में माल की आवाजाही और लोगों की यात्रा दोनों सुगम होगी।

इन दोनों परियोजनाओं का लक्ष्य न केवल ट्रैफिक कम करना है, बल्कि यात्रियों के समय की बचत और परिवहन के आधुनिक विकल्पों को एक साथ जोड़ने की दिशा में एक बड़ी पहल है। दोनों परियोजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के ‘विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे’ के विजन का हिस्सा हैं। इनसे न केवल लोगों की रोजमर्रा की यात्रा आसान होगी, बल्कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों को भी विकास की नई रफ्तार मिलेगी।

Leave a Reply