Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी आज डिजिटल पोर्टल से लेकर नए WHO रीजनल ऑफिस तक...

प्रधानमंत्री मोदी आज डिजिटल पोर्टल से लेकर नए WHO रीजनल ऑफिस तक आयुष क्षेत्र को देंगे 5 बड़ी सौगात

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, 19 दिसंबर 2025 को शाम 4:30 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित दूसरे डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर पीएम मोदी न केवल जनसभा को संबोधित करेंगे, बल्कि आयुष क्षेत्र के भविष्य को बदलने वाली पांच महत्वपूर्ण घोषणाएं और उद्घाटन करेंगे।

ये हैं आज की 5 बड़ी सौगातें:
1. माई आयुष डिजिटल पोर्टल (MAISP)
2. आयुष मार्क (Ayush Mark)
3. नया WHO रीजनल ऑफिस
4. पीएम योग पुरस्कार
5. डाक टिकट और पुस्तक

प्रधानमंत्री मोदी आयुष क्षेत्र के लिए एक मास्टर डिजिटल पोर्टल, ‘माई आयुष इंटीग्रेटेड सर्विसेज पोर्टल’ (MAISP) लॉन्च करेंगे। यह पोर्टल आयुष सेवाओं को आधुनिक बनाने और उन्हें आम जनता तक आसानी से पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके साथ ही, आयुष उत्पादों की गुणवत्ता और स्टैंडर्ड सुनिश्चित करने के लिए ‘आयुष मार्क’ की भी शुरुआत की जाएगी। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय आयुष उत्पादों के लिए एक ‘क्वालिटी बेंचमार्क’ के तौर पर देखा जा रहा है।

भारत की पारंपरिक औषधीय विरासत को सम्मान देते हुए प्रधानमंत्री अश्वगंधा पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेंगे। इसके अलावा, पिछले 11 वर्षों में आयुष के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलावों को समेटे हुए एक विशेष पुस्तक, “फ्रॉम रूट्स टू ग्लोबल रीच” और योग प्रशिक्षण पर डब्ल्यूएचओ की तकनीकी रिपोर्ट का भी विमोचन किया जाएगा।

भारत और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के बीच गहराते संबंधों के प्रतीक के रूप में, प्रधानमंत्री दिल्ली में नए ‘डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय कार्यालय’ परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसी परिसर में ‘डब्ल्यूएचओ इंडिया कंट्री ऑफिस’ भी होगा, जो वैश्विक स्वास्थ्य एजेंडे में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री योग के वैश्विक प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोगों को भी नहीं भूलेंगे। इस कार्यक्रम में वर्ष 2021 से 2025 तक के लिए ‘प्रधानमंत्री योग पुरस्कार’ के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन लोगों और संस्थाओं को दिया जा रहा है जिन्होंने योग को स्वास्थ्य और सद्भाव के एक प्रभावी माध्यम के रूप में दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया है।

संबोधन से पहले पीएम मोदी ‘ट्रेडिशनल मेडिसिन डिस्कवरी स्पेस’ नामक एक प्रदर्शनी का भी दौरा करेंगे। यह प्रदर्शनी दुनिया भर की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों की गहराई और आज के दौर में उनकी उपयोगिता को दर्शाती है। आयुष मंत्रालय और डब्ल्यूएचओ द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन (17-19 दिसंबर) “संतुलन की पुनर्स्थापना: स्वास्थ्य और कल्याण का विज्ञान और अभ्यास” थीम पर आधारित है। इसमें दुनिया भर के वैज्ञानिक, नीति निर्माता और पारंपरिक ज्ञान विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं, ताकि स्वास्थ्य प्रणाली को अधिक न्यायसंगत और टिकाऊ बनाया जा सके।

Leave a Reply