Home समाचार सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: देखिए प्रधानमंत्री मोदी की शौर्य यात्रा की 25 तस्वीरें

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: देखिए प्रधानमंत्री मोदी की शौर्य यात्रा की 25 तस्वीरें

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 11 जनवरी को गुजरात के प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में आयोजित ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के साक्षी बने। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर आयोजित भव्य शौर्य यात्रा में शामिल हुए, जो भारतीय संस्कृति के साहस और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों के संघर्ष के बाद भी सोमनाथ की अस्मिता को अक्षुण्ण रखा है। प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी इस ऐतिहासिक उत्सव का हिस्सा बने। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ मंदिर के द्वार पर पहुंचे, वहां का दृश्य अलौकिक हो गया। करीब 10,000 महिलाओं ने एक साथ पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य कर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस स्वागत समारोह ने न केवल पीएम मोदी को बल्कि वहां मौजूद हर श्रद्धालु को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देखिए शौर्य यात्रा की 25 तस्वीरें-

Leave a Reply