Home समाचार स्वदेशी 4G लॉन्च: हमारा संकल्प है कि चिप से लेकर शिप तक,...

स्वदेशी 4G लॉन्च: हमारा संकल्प है कि चिप से लेकर शिप तक, हर चीज में भारत आत्मनिर्भर हो- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, 27 सितंबर को ओडिशा के झारसुगुड़ा से एक ऐतिहासिक पहल करते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की पूरी तरह स्वदेशी 4G सेवा को देशभर में लॉन्च किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत ने आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा संकल्प है चिप से लेकर शिप तक, हर चीज में भारत आत्मनिर्भर बने।

उन्होंने कहा कि जब दुनिया में 2G, 3G, 4G सेवाएं शुरू हुई थीं, तब भारत सिर्फ एक ग्राहक बनकर रह गया था। लेकिन अब, भारत उन चुनिंदा पांच देशों में शामिल हो गया है जिनके पास खुद की 4G नेटवर्क टेक्नोलॉजी है। यह देश के लिए गर्व की बात है कि बीएसएनएल ने अपनी मेहनत, लगन और तकनीकी कौशल से इसे पूरी तरह देश में ही विकसित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस स्वदेशी 4G नेटवर्क से सबसे अधिक लाभ दूर-दराज के गांवों, आदिवासी और पहाड़ी क्षेत्रों को मिलेगा। ऐसे 30,000 गांव जो अब तक हाई-स्पीड इंटरनेट से वंचित थे, वहां अब डिजिटल क्रांति की शुरुआत होगी। इससे गांव के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा, किसानों को मंडियों की जानकारी, और मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बीएसएनएल के ये 4G टावर भविष्य में देश के 5G नेटवर्क को भी संभालने में सक्षम होंगे। यानी ये आज का निवेश नहीं, बल्कि आने वाले कल की तैयारी भी है। उन्होंने बीएसएनएल को उसके 25वें स्थापना वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये टेलीकॉम कंपनी भारत को एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा अब केवल खनिजों और प्रकृति के लिए नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री का भी केंद्र बनने जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने ओडिशा में दो सेमीकंडक्टर फैक्ट्रियों की मंजूरी दी है, और एक सेमीकंडक्टर पार्क भी बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी जैसी चीजों में जो चिप लगती है, वह छोटी सी चिप अब ओडिशा में बनेगी। यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पारादीप से झारसुगुड़ा तक एक विशाल औद्योगिक बेल्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें हाई-टेक इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने ये भी बताया कि शिपबिल्डिंग जैसे रणनीतिक क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने 70,000 करोड़ रुपये का पैकेज मंजूर किया है, जिससे 4.5 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश आने की उम्मीद है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा, और देश की नौवहन शक्ति मजबूत होगी।

गरीबों और आदिवासियों के लिए चल रही योजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि नवरात्र के शुभ अवसर पर आज करीब 50,000 गरीब परिवारों को नए घरों की स्वीकृति मिली है। जनमन योजना के तहत ओडिशा में 40,000 आदिवासी परिवारों को घर दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी गरीब को पक्का घर मिलता है, तो सिर्फ उसका वर्तमान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियां भी सुरक्षित हो जाती हैं।

जीएसटी सुधारों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार टैक्स कम करके लोगों की बचत बढ़ा रही है। आज एक मध्यम वर्गीय परिवार अगर साल भर में 1 लाख रुपये की खरीदारी करता है, तो उस पर सिर्फ 5-6 हजार रुपये टैक्स देना पड़ता है, जबकि कांग्रेस के समय यही टैक्स 20-25 हजार रुपये था। इससे हर परिवार को सालाना 5-20 हजार रुपये की बचत हो रही है। किसानों के लिए भी राहत की खबर है कि ट्रैक्टर, थ्रैशर, पावर टिलर जैसी मशीनों पर टैक्स घटने से 40,000 रुपये तक की बचत हो रही है।

अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकारें जनता की भलाई से ज्यादा लूट में लगी रहती हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए बताया कि जहां भाजपा ने सीमेंट पर टैक्स कम किया, वहीं कांग्रेस सरकार ने उसमें नया टैक्स लगा दिया। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि कांग्रेस और उसके साथियों से सावधान रहना जरूरी है। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि बीजेपी की सरकार गरीब, मध्यम वर्ग, किसान और नौजवानों के लिए लगातार काम करती रहेगी।

Leave a Reply