Home नरेंद्र मोदी विशेष स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के भाषण...

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के भाषण के लिए मांगे जनता से सुझाव

SHARE

देश इस साल 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को और अधिक भागीदारीपूर्ण और जन-केन्द्रित बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया है कि वे लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले उनके संबोधन के लिए अपने विचार और सुझाव साझा करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक संदेश में कहा कि जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के निकट पहुंच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों के विचार सुनने के लिए उत्सुक हूं! आप इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे? MyGov और NaMo ऐप के ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें…

प्रधानमंत्री मोदी लगातार 12वीं बार लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करने वाले हैं। इस संबोधन के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते है। पीएम मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने भाषण में शामिल करेंगे। आप अपने विचार MyGov पोर्टल पर जाकर साझा कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर 12 अगस्त तक कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं-

MyGov

आप अपने विचार Narendra Modi (www.narendramodi.in) वेब पोर्टल पर जाकर साझा कर सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर कमेंट सेक्शन में जाकर अपने विचार पोस्ट कर सकते हैं।

Narendra Modi

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी के नरेंद्र मोदी ऐप (NaMo App) के माध्यम से भी सुझाव भेजे जा सकते हैं।

देशभर में लोग 15 अगस्त को उत्साह और गर्व के साथ मनाते हैं। इस दिन प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हैं, जो स्वतंत्र भारत की संप्रभुता, प्रगति और संकल्प का प्रतीक बन चुका है। हर वर्ष की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी का यह कदम जनता को नीतिनिर्माण और राष्ट्रीय संवाद का भागीदार बनाने का एक प्रयास है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि सरकार आम जनमानस की आवाज को सुनना और समझना चाहती है।

Leave a Reply