Home इतिहास के झरोखे में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो ऐप पर लोगों से मांगा डायरेक्ट फीडबैक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो ऐप पर लोगों से मांगा डायरेक्ट फीडबैक

SHARE

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो ऐप पर लोगों से सुझाव मांगे हैं। पीएम मोदी लोगों से इसी तरह सीधा संवाद करते हैं और लोगों की राय और फीडबैक के मुताबिक अपनी सरकार की नीतियां और कार्यक्रम बनाते हैं। पीएम मोदी ने आम लोगों से इस सर्वे में भाग लेने की अपील करते हुए कहा “नमो ऐप पर सर्वे शुरू किया गया है। नमो ऐप पर सर्वे के जरिए मुझे आपका डाइरेक्ट फीडबैक चाहिए। आपके फीडबैक का बहुत महत्व है। अलग अलग मुद्दों पर आपका फीडबैक हमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसला लेने में मदद करेगा। क्या आप सभी सर्वे के लिए जरूरी जानकारी भरेंगे और दूसरें को भी ऐसा करने के लिये प्रेरित करेंगे ?”

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी समय समय पर लोगों से अपनी सरकार, अपनी नीतियां और सरकारी कार्यक्रमों की प्रगति की रिपोर्ट लेते रहते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले 9 बिंदुओं पर लोगों से सीधे फीडबैक देने की अपील की गई है।

पहला पार्ट

राय देने वाला किस राज्य और कौन से लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा है।

दूसरा पार्ट

सर्वे के दूसरे पार्ट में लोगों से ये पूछा गया है कि वो किफायती स्वास्थ्य सुविधाओं, किसानों की समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, स्वच्छ भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा. अर्थ व्यवस्था, गरीब-वंचितों के कल्याण, बुनियादी ढांचा निर्माण, रोजगार के अवसर निर्माण और ग्रामीण विद्युतीकरण में सरकारी कार्यक्रमों को कौन सी रेटिंग देंगे?

तीसरा पार्ट

तीसरे हिस्से में ये पूछा गया है कि आप मोदी सरकार के अब तक के प्रदर्शन को किस पैमाने पर आंकते हैं?

चौथा पार्ट

सर्वे में चौथा सवाल ये पूछा गया है अगर आप वोट देने जाएंगे तो आपका प्राथमिक मुद्दा क्या रहेगा।

इनमें

  • स्वच्छता
  • रोजगार
  • शिक्षा
  • कानून व्यवस्था
  • महंगाई
  • भ्रष्टाचार
  • किसान कल्याण
  • पर रेटिंग देने को कहा गया है।

पांचवां पार्ट

सर्वे में शामिल लोगों को अपने लोकसभा क्षेत्र के 3 लोकप्रिय बीजेपी नेताओं का नाम देने का विकल्प दिया गया है।

छठा पार्ट

सर्वे के छठे हिस्से में लोगों से राज्य के तीन लोकप्रिय बीजेपी नेताओं का नाम पूछा गया है

सातवां पार्ट

सातवें में अपने स्थानीय सांसद पर राय पूछी गई है कि

  • क्या स्थानीय सांसद आपकी पहुंच में है?
  • क्या आप उसके कामकाज के बारे में जानते हैं?
  • क्या आप उसके कामकाज से संतुष्ट हैं?

आठवां पार्ट

अगले हिस्से में ये पूछा गया है कि आप अपने क्षेत्र में मिल रही बुनियादी सुविधाओं और ढांचे से कितने खुश हैं ।

इनमें

  • सड़क
  • बिजली
  • पेयजल
  • स्वास्थ्य
  • शिक्षा
  • राशन से जुड़े मुद्दे
  • रोजगार के अवसर
  • कानून व्यवस्था
  • स्वच्छता
  • को रेटिंग देने के लिए अलग-अलग पैमाने दिये गए हैं।

नौवां पार्ट

सर्वे में आखिरी में मोदी सरकार को लेकर आपके नजरिए, सुनहरे भविष्य की उम्मीद और प्रस्तावित महागठबंधन का आपके राज्य और क्षेत्र में संभावित असर की जानकारी मांगी गई है। इसके अलावा ये भी पूछा गया है कि क्या आप बीजेपी के लिये काम करने के इच्छुक हैं और क्या कभी आपने बीजेपी के लिए डोनेशन और नमो मर्केंडाइज का इस्तेमाल किया है।

Leave a Reply Cancel reply